---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat Weather: पड़ेगी हल्की बारिश, सुहावना होगा मौसम; किसानों और पर्यटकों के लिए IMD का Alert

Gujarat weather forecast October 2025 IMD predictions: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते में हल्की ठंड शुरू हो जाएगी.यहां अक्टूबर में सूरज बादलों से लुकाछिपी करेगा और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई हैं.

Author Written By: Amit Kasana Author Published By : Amit Kasana Updated: Sep 21, 2025 14:05
Gujarat weather forecast October 2025 IMD predictions, Light rainfall and temperature drop in Ahmedabad October 2025, Pleasant autumn weather in Gujarat for tourists and festivals, Farmers alert Gujarat October 2025 crop harvest season, Best time to visit Kutch Rann Utsav and Gir Forest in October 2025, IMD monsoon withdrawal effects on Gujarat weather October,South Gujarat coastal areas light showers October 2025 forecast, Temperature trends in Surat Vadodara and Kutch October 2025, Low humidity and sunny skies in Gujarat autumn 2025, Irrigation tips for Gujarat farmers during October 2025 dry spell
गुजरात में अक्टूबर 2025 में मौसम कैसे रहेगा

Gujarat weather forecast October 2025 IMD predictions: गुजरात में अक्टूबर 2025 में मौसम करवट लेगा, गुजरातवासियों को मानसून की विदाई के साथ पूरे महीने सुहावना मौसम देखने को मिल सकता है.भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इस महीने राज्य में दिन के तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है.यहां शुरुआती हफ्तों में गर्मी रहेगी.आसमान साफ रहेगा और नमी बनी रहने की उम्मीद है.

1 से 15 अक्टूबर के बीच सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद में 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा तापमान

IMD के अनुसार अक्टूबर के 31 दिन किसानों, पर्यटकों और शहरवासियों के लिए राहत लेकर आएंगे.1 से 15 अक्टूबर के बीच सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री तक रहने का अनुमान है.इसके बाद अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की संभावना बनी हुई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पड़ेगा कोहरा और बर्फबारी…, अक्टूबर में कब से होगी ठंड की शुरुआत?

फेस्टिवल सीजन के दौरान दक्षिणी गुजरात के तटीय इलाकों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं

गुजरात मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्टूबर 2025 में कच्छ में दिन में तेज धूप रहेगी और अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक रहने की उम्मीद है.वहीं, फेस्टिवल सीजन के दौरान दक्षिणी गुजरात के तटीय इलाकों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.बता दें नॉर्थ ईस्ट में मानसून की शुरुआत 15 अक्टूबर के बाद होगी.लेकिन इसका गुजरात में सीमित असर रहेगा.

कम नमी से फसलें रहेंगी सुरक्षित, लेकिन किसानों को सिंचाई पर रखनी होगी नजर

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले महीने फसल कटाई का सुनहरा मौका है.प्रदेश में कम नमी से फसलें सुरक्षित रहेंगी, लेकिन किसानों को सिंचाई पर अभी भी नजर बनाए रखने की जरूरत है.वहीं, पर्यटन के लिहाज से अक्टूबर गुजरात घूमने का आदर्श समय है.यहां कच्छ में रण उत्सव होगा और ऐसे मौसम में गिर के जंगलों में वन्यजीव सैर का मजा ले सकते हैं, जहां उन्हें शेर देखने को मिल सकते हैं.मौसम विभाग का किसानों और लोगों से अपील है कि वे मौसम ऐप्स के जरिए अपडेट रहें.

ये भी पढ़ें: गुजरात में ‘समुद्र से समृद्धि’ परियोजना, 34200 करोड़ लागत; 5 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

First published on: Sep 21, 2025 02:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.