---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat: मेरी बीवी को देख हॉर्न क्यों बजाया…शुरू हुआ झगड़ा, मामला पुलिस तक पहुंचा

Fight Over Horn In Gujarat: गुजरात के नवसारी में एक मामूली बात पर पड़ोसी ने दंपति के ऊपर डंडे से हमला बोल दिया।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jan 22, 2025 14:39
Fight Over Horn
Fight Over Horn

Fight Over Horn: सड़क पर हॉर्न बजाने के बाद साइड न देने या फिर लगातार हॉर्न बजाने को लेकर मारपीट या विवाद होने की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन गुजरात में हॉर्न बजाने को लेकर विवाद अलग कारण से हुआ है। गुजरात के नवसारी में एक गुस्साए पड़ोसी ने दंपति के ऊपर इसलिए हमला बोल दिया, क्योंकि उन्होंने पत्नी को देखकर हॉर्न बजाया था।

पड़ोसी ने दंपति को जैसे ही देखा, उसने कहा कि मेरी पत्नी को देखकर हॉर्न क्यों बजाया और हमला बोल दिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

---विज्ञापन---

जानकारी के अनुसार, नवसारी के जलालपुर इलाके में स्थित एक अवध किम्बर्ले नाम की सोसाइटी में पड़ोसी ने एक दंपति की डंडों से पिटाई की। जिगर पटेल नाम के शख्स ने भाविन देसाई पर आरोप लगाया कि उसने पत्नी को देखकर हॉर्न बजाया। भाविन के मना करने के बाद भी जिगर ने उसके ऊपर हमला बोल दिया और डंडे से वार कर दिया। सिर में चोट लगने से भाविन वहीं पर गिर पड़ा। जिगर ने भाविन की पत्नी को नहीं छोड़ा और उसकी भी पिटाई कर दी।

मारपीट का वीडियो वायरल

भाविन देसाई ने पूरे मामले को लेकर जलालपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भाविन देसाई की शिकायत की जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी और मामले में उचित धाराएं जोड़ी जाएंगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- गुजरात सरकार ने शुरू कीं 6 नई मोबाइल मेडिकल वैन, 31 लाख श्रमिकों को मिला इलाज

First published on: Jan 22, 2025 02:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें