Gujarat Weather Update: जैसे-जैसे फरवरी का महीना खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे गुजरात से सर्दी की विदाई हो रही है। इस बीच गुजरात में मौसम की दोहरी मार पड़ रही है। जहां राज्य में दिन के समय में गर्मी लग रही है, वहीं रात के समय में ठंड लग रही है। गुजरात के ज्यादातर इलाकों में तापमान 16-17 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में उत्तर-पश्चिम से पश्चिम की ओर हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से तापमान में परिवर्तन हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों के लिए गुजरात में मौसम का पूर्वानुमान कैसा रहेगा।
---विज्ञापन---— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) February 20, 2025
अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
गुजरात में मौसम का पूर्वानुमान जताते हुए मौसम विभाग के निदेशक ए.के. दास ने कहा कि अगले 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राज्य के तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। हवा की दिशा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह उत्तर-पश्चिम से पश्चिम की ओर बहेगी। इसके साथ ही दास ने कहा कि इस हवा की वजह से तापमान में परिवर्तन हो रहा है। सर्दी खत्म हो रही है और यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। आने वाले समय में राज्य का तापमान बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: ‘CM Rekha Gupta ने दिल्ली की महिलाओं को दिया धोखा’, आतिशी का बड़ा आरोप
शहरों के तापमान में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद में 19.0, दीसा में 19.4, गांधीनगर में 18.2, विद्यानगर में 20.5, वडोदरा में 18.4, सूरत में 19.9, दमन में 19.4, भुज में 19.4, नालिया में 16.2, कांडला बंदरगाह में 18.7, कांडला हवाई अड्डा में 16.2, भावनगर में 19.3, द्वारका में 22.0, ओखा में 23.0, पोरबंदर में 18.4, राजकोट में 18.1, करदाता में 20.6, दीव में 15.6, सुरेन्द्रनगर में 19.8, महुवा में 17.6 और केशोद में 15.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।