---विज्ञापन---

गुजरात

अहमदाबाद में Plane Crash से पहले विमान के अंदर का वीडियो वायरल, यात्री ने दिखाई थी गड़बड़ियां

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में विमान हादसा होने से पहले प्लेन के अंदर का एक वीडियो बनाया गया था, जिसमें खामियों और गड़बड़ियों के बारे में बताया गया था। यह वीडियो एक यात्री ने बनाया था, जिसने दिल्ली से अहमदाबाद तक सफर किया था। हादसे के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करके वायरल किया गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jun 13, 2025 09:56
Ahmedabad Plane Crash | Air India | Gujarat
अहमदबाद में विमान हादसा होने से पहले विमान के अंदर का एक वीडियो सामने आया है।

Air India Boeing Plane Inside Video: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 क्रैश हो गई। हादसे में विमान में सवार 241 लोगों समेत 265 लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद एयर इंडिया के बोइंग प्लेन 787-8 के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो क्रैश हुए प्लेन में सफर करने वाले एक शख्स आकाश वत्स न बनाया था। आकाश ने क्रैश हुई फ्लाइट में दिल्ली से अहमदाबाद तक का सफर किया था।

इस दौरान आकाश ने विमान के अंदर एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने 12 साल पुराने बोइंग प्लेन के अंदर के हालात बताए थे। हादसे के बाद आकाश ने वीडियो अपने X हैंडल पर पोस्ट किए और कैप्शन दिया कि उसने सफर करते हुए विमान की खामियों का वीडियो बनाया था, जिसे वह एअर इंडिया को भेजने वाला था कि विमान के क्रैश होने का मैसेज आ गया। अब वीडियो शेयर करके बता रहा हूं कि जो प्लेन क्रैश हुआ, उसके अंदर क्या-क्या खामियां थी?

---विज्ञापन---

 

क्या बताया था आकाश वत्स ने?

क्रैश हुए एयर इंडिया के बोइंग प्लेन 787 ड्रीमलाइनर के अंदर का वीडियो दिखाते हुए आकाश वत्स बताया कि मैंने क्रैश हुए विमान में दिल्ली से अहमदाबाद तक का सफर किया था। विमान ने जब 12 जून की सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी, तब यह फ्लाइट नंबर AI-423 थी। 11 बजकर 40 मिनट फ्लाइट अहमदाबाद लैंड हुई, लेकिन सफर के दौरान इस विमान में कुछ गड़बड़ियां और खामियां देखीं।

सीट की टच स्क्रीन काम नहीं कर रही थी। इसके बटन खराब थे। AC भी बंद हो गया था। लोग गर्मी और अव्यवस्थाओं के कारण परेशान हो रहे थे। लोग मैगजीन से हवा ले रहे थे। केबिन क्रू को बुलाने के लिए दबाए जाने वाले बटन भी काम नहीं कर रहे थे। इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी खराब था। उसने यह वीडियो एअर इंडिया को शिकायत करने के लिए बनाया था।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash में 265 लोगों की मौत, पढ़ें विमान हादसे के 10 अपडेट्स

अहमदाबाद में क्रैश हुई फ्लाइट

बता दें कि जिस बोइंग प्लेन की खामियों का जिक्र आकाश ने अपने वीडियो में किया, वहीं प्लेन अहमदाबाद में क्रैश हुआ। हादसे में विमान में सवार 12 क्रू मेंबर्स समेत 241 लोग मारे गए। रमेश विश्वास कुमार नामक शख्स ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। विमान हादसे में 5 MBBS स्टूडेंट्स समेत 24 लोगों ने भी जान गंवाई है। हादसे में मरने वाले यात्रियों में गुजरात के पूर्व  मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं।

First published on: Jun 13, 2025 09:02 AM

संबंधित खबरें