---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में चलती बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित कौशल्या रेजिडेंसी के समीप शुक्रवार को एक चलती बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बस में आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचाई और राहगीरों को भी अलर्ट किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 10, 2025 18:07
Manipur violence, manipur crisis, Manipur mob set bus on fire
प्रतीकात्मक फोटो।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित कौशल्या रेजिडेंसी के समीप शुक्रवार को एक चलती बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बस में आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचाई और राहगीरों को भी अलर्ट किया. गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

लोगों ने की मदद

आग लगते ही आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद करने लगे. कुछ ही देर में दमकल विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. एफएसओ विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था.

---विज्ञापन---

बैटरी में हुई शार्ट सर्किट

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस की बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह हादसा हुआ. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लिया और बस को सुरक्षित स्थान पर हटवाया गया.

गनीमत रही कि नहीं थी सवारी

जिस दौरान बस में आग लगी उसे दौरान बस में कोई सवारी मौजूद नहीं थी यदि सवारी मौजूद रहती तो मामला बड़ा हो सकता था अब तक की जांच में पता चला है कि जिस बस में आग लगी है वह लोगों को स्कूल कॉलेज लाने ले जाने का काम करती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर, पुलिस की गोली से बदमाश घायल

First published on: Oct 10, 2025 06:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.