दिल्ली पुलिस ने दो बदमाशों का एनकाउंटर किया है। इस एनकाउंटर में दो बदमाश पकड़े गए हैं। दोनों बदमाश नंदू गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में एक छोटी मुठभेड़ के बाद कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के दो शार्पशूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अपराधी पैर में घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे छावला इलाके में एक व्यापारी के घर पर रंगदारी के लिए गोलीबारी करने के मामले में वांछित थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान रोहतक निवासी नवीन उर्फ भांजा (25) और अंबाला निवासी अनमोल कोहली (26) के रूप में हुई है। वे 28 अगस्त को छावला इलाके में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में वांछित थे। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों को गोली लग गई और पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि नवीन गिरोह के लिए शार्पशूटर का काम करता था, जबकि अनमोल गिरोह को सहायता प्रदान करता था। पुलिस ने बताया कि दोनों गिरोह के सरगना कपिल नंदू और वेंकट गर्ग के निर्देश पर यह गतिविधियां अंजाम दे रहे थे।
यह भी पढ़ें : दिल्ली की हवा में घुला प्लास्टिक, गर्मियों में ज्यादा हो रही सांस लेने में दिक्कत, नई स्टडी में खुलासा
पहले भी हो चुकी है दो की गिरफ्तारी
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कपिल सांगवान उर्फ नंदू-वेंकट गर्ग गिरोह के सदस्यों से दो स्वचालित पिस्तौल, एक ग्लॉक 17 और एक स्टार, सात जिंदा कारतूस और चार खाली कारतूस बरामद किए। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एडिशनल सीपी स्पेशल सेल पीएस कुशवाह ने कहा, “29-30 अगस्त की मध्यरात्रि में स्पेशल सेल की एक टीम ने दो शार्पशूटरों – हर्षदीप उर्फ अंकित उर्फ निक्की, 20, छोटा कुड्डन, अंबाला कैंट, हरियाणा और नवीन धीमान, 24, वार्ड नंबर 12, धूप सिंह नगर, पानीपत, हरियाणा के निवासी को एक संक्षिप्त गोलीबारी के बाद गिरफ्तार किया।”