New Delhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भाजपा की पूरी टीम उन पर हमलावर हो गई है। भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूड़ी, शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है।
पूर्व मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बेबुनियाद, बेफिजूल की बात करना उनकी (राहुल गांधी) की आदत बन गई है। राहुल गांधी को भारत की विदेश नीति के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए।
देश राहुल के अहंकार से दुखी
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी, आपका अहंकार देश से बड़ा नहीं है। राहुल गांधी जी चीन से आपका क्या याराना है? आज उनके मुंह से एकभी शब्द नहीं निकला कि हमने जो भारत के लोकतंत्र के बारे में कहा था उसका मुझे खेद है। आज देश उनके अहंकार से दुखी है। हम राहुल गांधी से माफी के लिए पूरे देश में प्रचार करेंगे और उन्हें एक्सपोज करेंगे।
'भारत को बदनाम करना राहुल गांधी की आदत'
---विज्ञापन---कांग्रेस नेता की प्रेस कांफ्रेंस पर BJP का पलटवार #RaviShankarPrasad #RahulGandhi | Ravi Shankar Prasad | Rahul Gandhi pic.twitter.com/oiY8KEh2pD
— News24 (@news24tvchannel) March 16, 2023
राजनीतिक रूप से सुलझे हुए होते तो माफी मांगते
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि सभी सांसदों का अधिकार एक जैसा है। जो अधिक बैठेगा वो अधिक बोलेगा। राहुल गांधी का संसद में अटेंडेंस ही 50 फीसदी ही है। जो कांग्रेसी सांसद अधिक बैठता उसे ज्यादा बोलने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि हावर्ड यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने जो बयान दिया, वह निंदनीय है। राहुल गांधी को माफी मांगना ही चाहिए। देश का हर नौजवान, हर किसान उनसे माफी मांग करेगा। अगर राहुल राजनीतिक रूप से थोड़ा भी सुलझे हुए होते तो माफी मांगते।
'राहुल अगर राजनीतिक रूप से थोड़ा भी सुलझे हुए होते तो माफी मांगते'
BJP सांसद @RajivPratapRudy का बयान @kumarrgaurrav | #RahulGandhi pic.twitter.com/M3FDvOIREM
— News24 (@news24tvchannel) March 16, 2023
रिजिजू बोले- देश विरोधी राहुल गांधी
उधर, कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जो भाषा राहुल गांधी बोलते हैं, वही भाषा भारत के अंदर और भारत के बाहर देश के विरोध में काम करने वाले भी बोलते हैं।
शिवराज ने कहा- कांग्रेस ने देश को गर्त में पहुंचाया
बेलगावी में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में भारत की आलोचना कर रहे थे। जो व्यक्ति दूसरे देश में अपने देश की आलोचना करे क्या वो देशभक्त हो सकता है? संसद में या बाहर बोल नहीं सकते और दुनिया में भारत की बुराई कर रहे हैं। कांग्रेस ने देश को कहां से कहां पहुंचा दिया।
पवन खेड़ा बोले- इसलिए भाजपाई जप रहे राहुल की माला
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि ये (BJP) राहुल गांधी के नाम की माला जप रहे हैं क्योकिं वे चाहते हैं कि लोग अडानी को भूल जाएं और उनके और मोदी जी के रिश्ते पर सवाल ना पूछे। सत्र को चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है अगर इनकी नीयत है तो ये सदन चलाएंगे.. हमारी मांग JPC की है उसमें कोई समझौता नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये बात समझनी चाहिए की वे प्रधानमंत्री हैं देश के देश नहीं हैं वे। उनकी निंदा करना या उनसे सवाल पूछना देश की निंदा नहीं होती। ये नौटंकी इसलिए चल रही है ताकि अडानी से लोगों का ध्यान हट जाए।
यह भी पढ़ें: माफी मांगने वाले सवाल पर राहुल गांधी बोले- अडानी मुद्दे से भटकाने के लिए सरकार ने खड़ा किया तमाशा