Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नए नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीर लगाई जाए।
केजरीवाल ने आज एक प्रेस वार्ता में कहा, “हमें अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बहुत सारे प्रयासों की जरूरत है, लेकिन इसके साथ ही हमें अपने देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है।”
"नोट पर महात्मा गांधी के साथ गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर हो"
◆ दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल @ArvindKejriwal pic.twitter.com/uUrIMjuDe2
— News24 (@news24tvchannel) October 26, 2022
उन्होंने कहा कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर है, वह जैसी है वैसी ही रहनी चाहिए। अगर हम दूसरी तरफ गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाएं, तो पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिल जाएगा।
केजरीवाल ने इंडोनेशिया का किया जिक्र
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है, वहां की कुल आबादी के दो प्रतिशत से भी कम आबादी हिंदुओं की है। इसके बावजूद उन्होंने अपने करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर छापी है। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए भारत सरकार से हमने ये मांग की है।
अभी पढ़ें – कोयंबटूर कार एलपीजी सिलेंडर विस्फोट की एनआईए जांच की सिफारिश
केजरीवाल ने कहा कि इस संबंध में वे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग अक्सर प्रयास करते हैं, लेकिन अगर देवी देवताओं का आशीर्वाद ना हो, तो वो प्रयास सफल नहीं होते हैं, इसीलिए ये सुझाव मन में आया।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें