---विज्ञापन---

Delhi Fire News: दिल्ली के वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में लगी आग, सभी 20 मासूमों को सुरक्षित निकाला

Delhi Fire News: नई दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर दमकल की नौ गाड़ियां भेजी गईं। उधर, घटना के दौरान अस्पताल में मौजूद सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीम ने अस्पताल से सुरक्षित निकाल लिया। नवजातों […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 9, 2023 10:14
Share :
Delhi Fire news, fire in hospital, Vaishali Colony, newborns hospital, newborns safely rescued, Delhi Fire Service

Delhi Fire News: नई दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर दमकल की नौ गाड़ियां भेजी गईं। उधर, घटना के दौरान अस्पताल में मौजूद सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीम ने अस्पताल से सुरक्षित निकाल लिया। नवजातों को फिलहाल पास के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि नई दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशु अस्पताल के एक कमरे में आग लग गई। सूचना के बाद दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) मौके पर पहुंची और समय रहते 20 नवजात शिशुओं को बचाया।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली दमकल सेवा ने सुरक्षित बचाया और उन्हें पास के अस्पतालों में शिफ्ट किया।

पुलिस ने कहा कि 20 नवजात शिशुओं में से 13 को आर्य अस्पताल जनकपुरी, 2 को द्वारका मोड़ नवजात शिशु अस्पताल, 2 अन्य को जेके अस्पताल जनकपुरी में शिफ्ट किया गया है जबकि 3 नवजात शिशुओं को वैशाली के नवजात शिशु अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

दमकल को डेढ़ बजे मिली थी आग की सूचना

दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि हमें 1.35 बजे फोन आया कि अस्पताल में आग लग गई है। हमने पहले दमकल की चार गाड़ियां भेजीं। उन्होंने हमें बताया कि वहां 20 नवजात हैं और गली संकरी होने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। हमने लगभग चार और फायर टेंडर भेजे।ॉ

अतुल गर्ग ने बताया कि हम समय पर वहां पहुंच गए और आग बुझ गई। रेस्क्यू कर सभी बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। कोई घायल नहीं हुआ। उनके पास फायर एनओसी नहीं थी, अस्पताल सिर्फ एक मंजिल का था। आगे की जांच की जाएगी।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Jun 09, 2023 08:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें