Female Teacher Objectionable Remarks On Islam: मुजफ्फरनगर के बाद दिल्ली के स्कूल में एक महिला टीचर की ओर से इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर, स्कूल में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के पैरेंट्स ने मामले की जानकारी के बाद महिला टीचर को हटाने की मांग की है।
मामला पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर के एक सरकारी स्कूल का है। आरोप है कि महिला टीचर ने क्लास के अंदर मौजूद अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के सामने उनके धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। पुलिस ने बताया कि मामला पिछले हफ्ते का है। शिकायत के बाद हमने महिला टीचर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
अल्पसंख्यक छात्रों के माता-पिता बोले- टीचर को सजा नहीं मिली तो..
सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले एक छात्र की मां ने कहा कि ऐसे मामले के सामने आने के बाद अगर स्कूल टीचर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अन्य टीचर भी इस तरह का बयान देंगे। उन्होंने कहा कि टीचर को किसी के धर्म के बारे में आपत्तिजनक बात नहीं करनी चाहिए। जिम्मेदार शिक्षकों के इस तरह के बयान से स्कूल के बच्चों के मन में भी गलत बातें बैठ जाएंगी, जो बच्चों के बीच मतभेद पैदा कर सकतीं हैं।
उधर, मामले की जानकारी के बाद गांधी नगर के विधायक अनिल कुमार बाजपेयी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने टीचर के बयान की निंदा की और इसे गलत कहा। बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में इसी तरह का मामला सामने आया था, जब एक प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर ने अल्पसंख्यक छात्र की उसके क्लासमेट्स से पिटाई कराई थी और धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थी।