---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi NCR Rain Alert: दिल्ली-NCR के इन शहरों में झमाझम बारिश, देखें IMD का अलर्ट

Delhi Weather update: दिल्ली एनसीआर में उमसभरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को आज झमाझम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग की प्रीडिक्शन सच साबित हुई. ऐसा ही मौसम कुछ दिन आगे भी बना रह सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 17, 2025 17:56
Delhi NCR Rain Alert

Delhi Weather update: दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में झमाझम बारिश होने के कारण उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की खबर है. यह बारिश अगले दो घंटे तक ऐसे ही झमाझम बरसेगी. मौसम पर अपडेट देने वाले IndiaMetSky Weather के एक्स अकाउंट पर शेयर ताजा पोस्ट के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, पलवल, बुलंदशहर, अलीगढ़ और आसपास के इलाकों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्व-पश्चिम से आने वाली हवाओं के कारण मौसम में अचानक यह बदलाव आया है. इसी वजह से अचानक बारिश का मौसम बना है.पीटीआई के अनुसार , भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

आंशिक रूप से दिन भर छाए रहे बादल

मौसम कार्यालय के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से अधिक था। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहे। इससे पहले सुबह 9 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता “मध्यम” श्रेणी में दर्ज की गई, जिसका वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 107 दर्ज किया गया। गौरतलब है कि बीते दिन सितंबर में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी के दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं के सब्र का बांध टूटा, बाणगंगा पर बांटा गया माता का प्रसाद

अगले कुछ दिन ऐसा ही रह सकता है मौसम

जाते वक्त का मानसून विदा होने का नाम नहीं ले रहा। 10 दिन से बारिश की एक बूंद को तरस रहे लोगों को आज बारिश में नहाने का मौका मिला। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन और ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। आमतौर पर सितंबर में मानसून की विदाई हो जाती है, लेकिन इस बार नजारा कुछ और ही है। स्काईमेट ने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 17-18 सितंबर को भी बारिश का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें: IMD Weather Update: पड़ेगा कोहरा और बर्फबारी…, अक्टूबर में कब से होगी ठंड की शुरुआत?

First published on: Sep 17, 2025 05:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.