---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली से सहारनपुर केवल 1.5 घंटे में, देहरादून का भी घटेगा समय, पढ़ें एक्सप्रेसवे पर अपडेट

देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई एक्सप्रेसवे का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। जिसका कुछ हिस्सा पहले ही खोल दिया गया है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 7, 2025 09:35
Delhi-Saharanpur Expressway

दिल्ली और देहरादून के बीच अक्सर यात्रा करने वालों के लिए यह एक खास खबर है। दरअसल, दिल्ली से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। जिसका 3.4 किलोमीटर लंबा हिस्सा आम जनता के लिए पहले ही खोल दिया गया है। इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से चालू होने के बाद दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय 6-7 घंटे से घटाकर केवल 2.5-3 घंटे तक रह जाएगा। वहीं, इस एक्सप्रेसवे पर सफर करने से सहारनपुर से दिल्ली तक की यात्रा केवल 1.5 से 2 घंटे में पूरी की की जा सकेगी। जानिए एक्सप्रेसवे का काम कहां तक पहुंचा।

कम समय में होगा सहारनपुर का सफर

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड का सफर आसान हो जाएगा। इससे सहारनपुर के लोगों को भी सीधा फायदा होगा, जिससे सहारनपुर से दिल्ली तक की यात्रा केवल 1.5 से 2 घंटे में तय की जा सकेगी। इससे व्यापार और स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार आएगा। अभी सहारनपुर के लोग इलाज के लिए देहरादून जाते हैं, जहां पहुंचने में उन्हें 2 से 3 घंटे तक का समय लग जाता है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से यहां का सफर केवल 30 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा। इसका निर्माण 12,000 करोड़ रुपये की लागत  से बनाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Digha-Koilwar Expressway से यूपी-बिहार को मिलेगी रफ्तार! जानिए किन जिलों से होकर गुजरेगा?

चार चरणों में हो रहा काम

212 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम चार चरणों में किया जा रहा है। दिल्ली से शुरू होकर यह रास्ता उत्तर प्रदेश में एंट्री से करने से पहले शास्त्री पार्क, खजूरी खास और खेकड़ा में मंडोला से होकर बागपत, शामली और सहारनपुर को कवर करेगा और अंत में उत्तराखंड में देहरादून पहुंचेगा। इस प्रोजेक्ट का काम अक्टूबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन बार-बार आने वाली रुकावटों के चलते इसकी पूरी तरह से खोलने की तारीख आगे बढ़ती गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में ही इस एक्सप्रेसवे को खोलने की तैयारी की जा रही है, क्योंकि इसका 80 फीसदी से ज्यादा काम किया जा चुका है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Mumbai-Pune Expressway पर जाने वालों के लिए जरूरी खबर! पनवेल एग्जिट 6 महीने के लिए हुआ बंद

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Apr 07, 2025 09:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें