---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली वाले कृपया ध्यान दें! बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए विजय चौक की किलेबंदी, मेट्रो और ट्रैफिक में बड़ा बदलाव

बीटिंग रिट्रीट समारोह की तैयारियों को लेकर सेंट्रल दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 28 और 29 जनवरी को विजय चौक के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा और चुनिंदा मेट्रो गेट भी बंद रखे जाएंगे.

Author Written By: Raja Alam Updated: Jan 28, 2026 19:05

गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन यानी ‘बीटिंग रिट्रीट’ की तैयारियों के चलते सेंट्रल दिल्ली में हलचल बढ़ गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने साफ किया है कि 28 और 29 जनवरी को उद्योग भवन और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन के उन गेट्स को अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा जो रफी मार्ग की ओर खुलते हैं. हालांकि, यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मेट्रो की ट्रेन सेवाएं अपने तय समय के मुताबिक सामान्य रूप से चलती रहेंगी. यह कदम सुरक्षा और भीड़ को काबू में रखने के लिए उठाया गया है ताकि रिहर्सल के दौरान किसी तरह की बाधा न आए.

विजय चौक के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बीटिंग रिट्रीट समारोह की रिहर्सल को देखते हुए वाहन चालकों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं. 28 जनवरी को दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक विजय चौक और उसके आसपास के रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस समय के दौरान सेंट्रल दिल्ली की तरफ जाने से बचें और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए दूसरे वैकल्पिक रास्तों का चुनाव करें. खास तौर पर इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास के रास्तों पर कड़े प्रतिबंध रहेंगे, इसलिए घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी को जरूर चेक कर लें.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: माचिस की एक तीली बनी मौत की वजह, बीड़ी जलाने के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

हर साल 29 जनवरी की शाम को विजय चौक पर होने वाला बीटिंग रिट्रीट समारोह भारतीय गणतंत्र के शौर्य और परंपरा का प्रतीक माना जाता है. इस साल 2026 के समारोह को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. समारोह स्थल के आसपास चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. सुरक्षा अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे जांच और सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. यह भव्य आयोजन देशभक्ति के जज्बे के साथ गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के समापन की आधिकारिक घोषणा करेगा.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 28, 2026 07:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.