---विज्ञापन---

दिल्ली में ED का फर्जी ऑफिसर गिरफ्तार, पिस्तौल और 4 जिन्दा कारतूस बरामद, पुलिस को बताया कैसे लूटे 3 करोड़

Delhi Police Arrested Fake ED officer : दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी ईडी अधिकारी को गिरफ्तार किया है, बता दें कि शख्स ने पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में एक घर में घुसकर लगभग ₹3.2 करोड़ लूट लिए थे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 15, 2023 21:21
Share :
Delhi Police Arrested Fake ED officer

Delhi Police Arrested Fake ED officer(राहुल प्रकाश) : दिल्ली पुलिस ने शनिवार को खुद को ईडी का अधिकारी बताने वाले बदमाशों में से एक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बदमाश ने, पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में एक घर में घुसकर लगभग ₹3.2 करोड़ लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) की टीम ने नरेला में 70 लाख रुपये कैश के साथ एक कार समेत एक शख्स को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें – नहीं सुधर रहे दिल्ली NCR के हालात, AQI पहुंचा 245, तमाम कोशिशें हो रहीं नाकाम

---विज्ञापन---

पिस्तौल और 4 जिन्दा कारतूस बरामद

दिल्ली पुलिस ने एक्स पर घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शख्स को पिस्तौल और 4 जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पोस्ट में कहा गया कि दिल्ली पुलिस @DCPPCRDELHI कर्मियों ने ₹70 लाख की चोरी कर कार में भाग रहे एक आरोपी का पीछा किया और पकड़ लिया।

आरोपी के पास से एक पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने कहा कि मामले में अन्य संदिग्धों को पकड़ने के लिए कई छापेमारी की जा रही है।

लुटेरों ने खुद को बताया ईडी अधिकारी

बता दें कि लूट करने के दौरान, लुटेरों ने खुद को ईडी अधिकारी बताकर उन पर अवैध धन रखने का आरोप लगाया और सारा पैसा जब्त कर लिया। दिल्ली पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा, उसकी पहचान अमित के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पीड़ित शख्स गुरुग्राम के एक प्राइवेट बैंक में काम करता है, उसने गालिबपुर गांव में अपनी ढाई एकड़ जमीन 4.70 करोड़ रुपये में बेच दी थी। एक महीने पहले उसे 3.20 करोड़ रुपये कैश बाकी चेक से लिए थे, पीड़ित ने कैश अपने घर में रख लिया था और आगे इन्हीं पैसों को इन्वेस्ट करना चाहता था, लेकिन किसी जरिये से बदमाशों की इसकी खबर लग गई। इसके बाद प्लान बनाकर इन बदमाशों ने घर के बाहर ही पीड़ित को दबोच लिया, हालांकि पुलिस अब बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लागतार रेड कर रही है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 15, 2023 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें