---विज्ञापन---

नहीं सुधर रहे दिल्ली NCR के हालात, AQI पहुंचा 245, तमाम कोशिशें हो रहीं नाकाम

Delhi Air Quality: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। रविवार सुबह का AQI 245 के साथ 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 15, 2023 11:23
Share :

Delhi Air Quality: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रविवार सुबह का AQI 245 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक और सफर-इंडिया के अनुसार, आनंद विहार के पास AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 345 दर्ज किया गया। इसी तरह, शहर के बुरारी क्रॉसिंग क्षेत्र में AQI 269 दर्ज किया गया।

न्यू मोती बाग का AQI 267

वहीं दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र में एयर क्वालिटी 203 (AQI)के साथ ‘खराब’ दर्ज की गई, जबकि पंजाबी बाग क्षेत्र में यह 236 दर्ज की गई, जो फिर से खराब क्षेत्र में है। SAFAR-India के अनुसार, आरके पुरम क्षेत्र में AQI 239 दर्ज किया गया, न्यू मोती बाग में यह 267 दर्ज किया गया।

---विज्ञापन---

GRAP 1 के बावजूद भी नाकाम कोशिश

नोएडा में भी एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में पहुंच गई। बता दें कि 6 अक्टूबर को दिल्ली में एक्यूआई ‘खराब’ स्तर तक गिरने के साथ, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अधिकारियों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान 1(GRAP 1) के तहत उपायों को सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया था। इसमें सड़क किनारे भोजनालयों, होटलों और रेस्तरां में कोयले के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल था। तमाम कोशिशों के बावजूद भी राष्ट्रीय राजधानी में हालात सुधरते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। (एएनआई)

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 15, 2023 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.