Delhi News: दिल्ली पुलिस ने बधवार देर रात NCR में एक बड़ी छापेमारी का अभियान चलाया है. इस दौरान पुलिस की 40 टीमों ने NCR में सक्रिय कुछ सबसे कुख्यात आपराधिक गिरोहों को निशाना बनाकर लगभग 58 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस टीम ने 36 संदिग्धों को पकड़ा है और 6 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 49.60 लाख की नगदी समेत अवैध हथियार और एक Bulletproof गाड़ी भी बरामद की है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में ठगी का आरोपी गिरफ्तार, 200 लोगों से की थी 100 करोड़ की धोखाधड़ी
58 ठिकानों पर की गई छापेमारी
दिल्ली पुलिस टीम द्वारा बुधवार रात NCR में चलाए गए अभियान में टिल्लू ताजपुरिया, नीरज बवाना-राजेश बवाना, जितेंद्र गोगी और काला जठेरी जैसे कुछ सबसे कुख्यात गिरोहों के लगभग 58 ठिकानों को निशाना बनाया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान में 820 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था. जिनकी लगभग 40 टीमें बनाकर अभियान को चलाया गया है. छापेमारी में पुलिस टीम को लगभग 49.60 लाख नकद, 1.36 किलो सोना, 14.60 किलो चांदी समेत कई हथियार बरामद हुए हैं. इस दौरान 6 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया और लगभग 36 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो समेत हथियार बरामद
अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान में बाहरी उत्तरी जिला पुलिस की लगभग 40 टीमों को तैनात किया गया था. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से Bulletproof महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV, बाइक, 26 मोबाइल फोन, लैपटॉप जब्त किए हैं और 7 पिस्टल, रिवॉल्वर, कारतूस और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं. बताया गया है कि पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए कई एफआईआर पहले ही दर्ज की जा चुकी हैं. दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर को सुरक्षित बनाने और संगठित अपराध पर लगाम लगाने के उनके निरंतर प्रयासों में से केवल यह एक कदम है.
यह भी पढ़ें- अपराधी को पकड़ने गई थी पुलिस, रिश्तेदारों ने किया जानलेवा हमला; कई पुलिसकर्मी एम्स में हैं भर्ती