Delhi Mausam News : दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर समेत कुछ राज्यों से मानसून रूठा हुआ है तो पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश जारी है। इसके चलते वहां पर जान-मान का भारी नुकसान भी हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के मुताबिक, इन दोनों राज्यों में तेज बारिश की संभावना तो नहीं होगी, लेकिन मध्यम स्तर की बारिश जरूर होगी। इसके लिए कुछ इलाकों में संभावित बारिश के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार
वहीं दिल्ली-एनसीआर को लेकर मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, रविवार से लेकर मंगलवार तक हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस तीन दिनों के दौरान हल्की बारिश के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी तो आएगी, लेकिन उमस से राहत मिलने के आसार नहीं है।
तीन दिनों तक छाए रहेंगे आंशिक बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से लेकर मंगलवार तक आंशिक तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक, बारिश इतनी तेज नहीं होगी कि दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की तरह जलभराव की नौबत आए और लोगों को परेशानी हो।
शनिवार की बारिश से जलभराव
शनिवार को बारिश के बाद भी लोगों को उमस से राहत नहीं मिली। रविवार सुबह मार्निंग वॉक कर रहे या फिर अन्य जरूरी कामों से निकले लोग पसीने से तर नजर आए। बताया जा रहा है कि शनिवार को तेज बारिश तो हुई, लेकिन इससे उमस से राहत मिलने के आसार हैं।
उधर, शनिवार की बारिश ने दिल्ली के साथ एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। गुरुग्राम का हाल बेहाल हो गया। यहां पर सिर्फ डेढ़ घंटे की बारिश ने हालात बदतर कर दिए। वाहन चालकों को काफी दिक्कत पेश आई।
बारिश के बावजूद पारा चढ़ा
बारिश के चलते शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री तो अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री से अधिक 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा।