Weather Update Today : आज 20 अगस्त 2023 है। और अभी भी देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज भी मौसम विभाग (IMD) ने कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश के आसार जताए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई जगहों पर बारिश संभव है।
साथ ही पूर्वोत्तर राज्य, असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्कम, मणिपुर, नगालैंड, मेघालय के कई इलाकों में भी बारिश के आसार हैं।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
दिल्ली-एनसीआर में आज भी मौसम सुहाना बना रहेगा। शनिवार की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। आईएमडी के अनुमान के मुताबिक आज भी दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है।
Daily Weather Briefing (Hindi) 19.08.2023#imd #weather #weatherupdates #monsoonsession23 #MadhyaPradesh #Vidarbha
YouTube : https://t.co/dwkwKsOr50
Facebook : https://t.co/SOg34U89bH@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/4joFNYc7E1— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 19, 2023
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Weather Update Today) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज 20 अगस्त को देश के कई राज्यों में हल्की तो कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की के मध्यम बारिश हो सकती है। हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
- इसके साथ ही, महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, मराठवाड़ा, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, कोंकण, गोवा, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कई जगहों पर हल्की के साथ-साथ मध्यम बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें – Today Headlines 20 August 2023: राहुल गांधी लेह में मनाएंगे अपने पिता की जयंती, नड्डा हिमाचल के दौरे पर
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें