Delhi Metro News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के लाखों यात्रियों को एक और सुविधा मुहैया कराई गई है। इससे न केवल मेट्रो यात्रियों का सफर आसान होगा, बल्कि इससे उनका समय भी बचेगा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने सभी स्टेशनों पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से भुगतान सुविधा शुरू की है।
कई झंझटों से मिली मुक्ति
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि इससे लोगों का समय बचेगा, जिससे लोग जल्द अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। इससे अब यात्रियों को कैश रखने के साथ साथ डेबिट कार्ड से पेमेंट करने की परेशानी भी खत्म होने गई है। लोग अपने स्मार्टफोन के जरिये यूपीआइ की मदद से किसी भी मोबाइल एप्लिकेशन मसलन पेटीएम, फोन पे, गूगल पे या भीम एप आदि का इस्तेमाल कर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने और मेट्रो क्यूआर टिकट खरीदने के लिए भुगतान कर सकते हैं। सबसे अहम बात यह है कि यूपीआइ का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन और इंटरनेट होना अनिवार्य है।
अन्य मोबाइल एप्लीकेशन का उठाएं फायदा
डीएमआरसी के अनुसार, यूपीआइ का इस्तेमाल करके टिकट वेंडिंग मशीनों और कस्टमर सपोर्ट सेंटर्स पर टोकन के लिए उपभोक्ताओं की ओर से भुगतान भी किया जा सकता है। इसके अलावा, यात्री अब उन मोबाइल एप्लिकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं, जो पूरे दिल्ली-एनसीआर नेटवर्क के स्टेशनों पर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज और मेट्रो क्यूआर टिकट खरीद को भुगतान करने के लिए स्मार्टफोन पर यूपीआइ को सक्षम करते हैं।
एयरपोर्ट लाइन पर है व्हाट्सएप वाली सेवा
गौरतलब है कि डीएमआरसी ने स्टेशनों पर लोगों को भीड़ और लाइन से बचाने और समय बचाने के लिए स्मार्ट कार्ड के आसान टॉप-अप या टिकटों की बिक्री की सुविधा के लिए पहले ही कई अन्य पहल शुरू की है। इसके तहत मेट्रो ट्रैवल ऐप के माध्यम से मोबाइल क्यूआर टिकट का विकल्प भी शामिल है। एयरपोर्ट लाइन पर व्हाट्सएप आधारित टिकटिंग, dmrcsmartcard.com का इस्तेमाल करके नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, एनसीएमसी अनुपालन कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।