---विज्ञापन---

Delhi Metro ने विदेशी मेहमानों को दिया गिफ्ट, 36 स्टेशनों पर किए ये विशेष इंतजाम, सफर होगा आसान

Delhi Metro Tourism Smart Card G 20 Summit 2023: आगामी 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 सम्मेलन के दौरान 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष के अलावा, बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी आएंगे। ये मेहमान मेट्रो के जरिये दिल्ली में घूमना भी चाहेंगे। ऐसे में विदेशी पर्यटकों के लिए योजना भी बनाई गई है। […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Sep 4, 2023 10:10
Share :
Delhi Metro Smart Card
Delhi Metro Smart Card

Delhi Metro Tourism Smart Card G 20 Summit 2023: आगामी 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 सम्मेलन के दौरान 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष के अलावा, बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी आएंगे। ये मेहमान मेट्रो के जरिये दिल्ली में घूमना भी चाहेंगे। ऐसे में विदेशी पर्यटकों के लिए योजना भी बनाई गई है। इस बीच विदेशी पर्यटकों की मेजबानी के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) भी तैयार है।

विदेश से आए मेहमानों को इस दौरान सफर में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं, इसके लिए DMRC ने 36 मेट्रो स्टेशनों पर पर्यटन स्मार्ट कार्ड (tourism smart card) बिक्री की तैयारी की है। इसके तहत अलग से काउंटर खोले गए हैं, जिससे विदेशी मेहमानों को मेट्रो में सफर के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए।

---विज्ञापन---

डीएमआरसी के मुताबिक, इन 36 मेट्रो स्टेशनों पर खोले गए विशेष काउंटर की पहचान के लिए यहां पर जी-20 का लोगो भी लगाया गया है। यहां पर विदेशी पर्यटक काउंटर पर आकर 200 रुपये और 500 रुपये के पर्यटक स्मार्ट कार्ड मौजूद होंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में आया नया मोड़, भारतीय मूल के उम्मीदवार ने ट्रंप को लेकर कर दिया बड़ा दावा

---विज्ञापन---

यहां पर बता दें कि 500 रुपये का स्मार्ट कार्ड तीन दिन तक वैध होगा, जबकि 200 रुपये का कार्ड एक दिन के लिए वैलिड रहेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इस तरह का कार्ड दिल्ली मेट्रो की ओर से लाया गया है। वहीं, कार्ड जमा करने पर 50 रुपये की सुरक्षा राशि उपभोक्ता को वापस मिल जाएगी, जबकि 150 रुपये देने पर यह कार्ड अगले दिन भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

  • कालका जी मंदिर
  • अक्षरधाम
  • एयरपोर्ट टर्मिनल-1
  • करोल बाग मेट्रो स्टेशन
  • छतरपुर
  • कुतुबमीनार
  • इंद्रप्रस्थ
  • राजीव चौक
  • केंद्रीय सचिवालय
  • लोक कल्याण मार्ग
  • उद्योग भवन
  • चावड़ी बाजार
  • नई दिल्ली
  • कश्मीरी गेट
  • पटेल चौक
  • लाल किला
  • आईटीओ
  • जामा मस्जिद
  • आइएनए
  • लालकिला
  • जेएलएन स्टेडियम
  • सरोजनीनगर
  • साउथ एक्सटेंशन
  • बाराखंबा रोड
  • खान मार्केट
  • मंडी हाउस
  • लाजपतनगर
  • रामकृष्ण आश्रम मार्ग
  • सुप्रीम कोर्ट
  • नेहरू प्लेस
  • हौज खास
  • जंगपुरा
  • बाराखंबा रोड

गौरतलब है कि दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के चलते 8, 9 और 10 सितंबर को स्कूलों के अलावा कई दफ्तरों में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही आयोजन स्थल प्रगति मैदान के आसपास के कुछ इलाकों में दफ्तर और स्कूल के अलावा बाजार भी बंद रहेंगे और ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा।

 

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Sep 04, 2023 10:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें