---विज्ञापन---

Delhi IGI एयरपोर्ट पर भी सुरक्षित नहीं आपका सामान, 7 लोडर हुए गिरफ्तार, जांच के दायरे में एयरलाइन के अधिकारी

Delhi IGI Airport : दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से दिल्ली पुलिस ने 7 लोडर्स को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके पास से गोल्ड ज्वेलरी, लक्जरी घड़ियों के अलावा ऐप्पल एयरपॉड्स और विदेशी मुद्रा की खेप बरामद की है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 7, 2023 17:56
Share :
Delhi Police

विमल कौशिक

Delhi IGI Airport : दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से दिल्ली पुलिस ने 7 लोडर्स को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग से कीमती सामान चोरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से गोल्ड ज्वेलरी, लक्जरी घड़ियों के अलावा ऐप्पल एयरपॉड्स और विदेशी मुद्रा की खेप बरामद की है। इस गैंग का एक मुख्य आरोपी था जबकि बाकी 6, गैंग के लीडर की चोरी करने में मदद किया करते थे।

---विज्ञापन---

दरअसल पंजाब निवासी परमजीत कौर ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने में एक शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। परमजीत कौर ने बताया कि 16 सितंबर के दिन, सिंगापुर एयरलाइन से वो मेलबर्न से दिल्ली आई थी, आगे जाने के लिए उन्हें दिल्ली से अमृतसर के लिए दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी, अमृतसर के लिए चढ़ते समय उनके सामान का वजन अधिक पाया गया, जिसके लिए उन्होंने अपना बैग खोला और सामान एडजस्ट किया। इस दौरान, व्हीलचेयर के लिए उसका असिस्टेंट, जो उसने बुक किया था, उसे लगातार देख रहा था। जब वह घर पहुंची, तो उसे एहसास हुआ कि उसके सोने के कीमती सामान उसके पर्स से गायब थे, जो उसने अपने चेक-इन लगेज में रखे थे।

यह भी पढ़ें – Viral Video: मुझे साबुन खाना पसंद है, महिला ने कहा और खा गई, इंस्टाग्राम वाले वीडियो के अंत में है ट्विस्ट

---विज्ञापन---

सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा

शिकायत के बाद पुलिस ने घटना वाले दिन के तमाम सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, और उस शिफ्ट में जिस लोडर की ड्यूटी लगी थी उन तमाम लोगों से पूछताछ की गई, आखिर में एक लोडर ने सभी चोरियों का खुलासा कर दिया और उसने अपने सभी साथियों के बारे में भी जानकारी दी, इसी के आधार पर 6 और लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि 16 सितम्बर के दिन उसी ने महिला यात्री के बेग से गोल्ड ज्वेलरी चोरी की थी।

इससे पहले IGI पुलिस को एक और मामले की जानकारी मिली थी, यह मामला 16 अगस्त का है। पुलिस के मुताबिक गोवा निवासी राजेश सेन ने एयर विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट से दिल्ली से गोवा तक की यात्रा की थी, दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे T3 पर एयर विस्तारा काउंटर पर चेक-इन के लिए अपना सामान दिया था, जिसके पास कार्ल एफ बुचेरर घड़ी थी, जिसकी कीमत 4,68,000 रुपये थी, यह घड़ी बेग से चोरी हो गई थी। गौरतलब है कि एयर विस्तारा के साथ बैगेज हैंडलिंग का प्रबंधन एक ही ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी यानी एयर इंडिया SATS कर रही है।

पुलिस ने चोरी का सामान किया बरामद

पूछताछ में उसने ये भी खुलासा किया कि उसने इससे पहले भी यात्रियों के सामान से कई और कीमती सामान चुराए हैं। और कई एयरलाइनों के विभिन्न कर्मचारियों ने उसे ऐसा करने में मदद की है। आरोपी चोरी की गई ज्वैलरी को एक ज्वेलर को बेच दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई गोल्ड ज्वैलरी, महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, विदेशी मुद्रा और कीमती सामान बरामद किया है।

जांच के दौरान एक चौकाने वाली ये बात सामने आई कि इन घटनाओं की जानकारी एयरलाइन के कुछ उच्च अधिकारियों को भी थी। जिसके बाद पुलिस उनकी भूमिका की भी जांच कर रही है। एयरलाइंस में चोरी की ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए संबंधित एयरलाइंस के जिम्मेदार अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 07, 2023 05:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें