---विज्ञापन---

दिल्ली

फलोदी सट्टा बाजार में पलटे परिणाम, दिल्ली के एग्जिट पोल के बाद किस पर ज्यादा दांव?

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम को लेकर राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार के पूर्वानुमान एग्जिट पोल आने के बाद बदल गए हैं। बाजार के पूर्वानुमान बिल्कुल बदल गए हैं और यह इस बार कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Feb 6, 2025 10:40
Delhi Assembly Elections 2025
Delhi Assembly Elections 2025

Satta Market Prediction After Delhi Exit Polls (लोकेश व्यास, जोधपुर): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान हो चुके हैं और उसके बाद एग्जिट पोल भी आ चुका है। एग्जिट पोल के अनुमान भाजपा की सरकार बना रहे हैं, लेकिन एग्जिट पोल के बाद राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार के पूर्वानुमान भी बदल गए हैं। दिल्ली चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है, जबकि कांग्रेस अपनी खोई जमीन तलाशने में जुटी है। आम आदमी पार्टी चौथी बार दिल्ली का चुनाव जीतकर सरकार बनाने का दावा ठोक रही है, जबकि भाजपा भी इस बार हर हाल में चुनाव जीतने की कोशिश में जुटी है। इस बीच मतगणना से ठीक पहले राजस्‍थान के फलोदी सट्टा बाजार ने एक बार फिर अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें:Delhi Election में आतिशी जीतेंगी या हारेंगी? कालकाजी की जनता से ही सुनें क्या है माहौल…

---विज्ञापन---

नए पूर्वानुमानों में बदल गई कहानी

एग्जिट पोल आने के बाद सट्टा बाजार में दिल्ली चुनाव में प्रत्याशियों का भाव तेजी से बढ़ने और घटने लगा है। वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर इस बार फलोदी सट्टा बाजार के भाव लगातार बदलते रहे हैं। फलोदी सट्टा बाजार ने गत 2 फरवरी को भी मतदान से पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर पूर्वानुमान जारी किए थे। इसमें आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने के लिए तगड़ा दावेदार तो माना गया है, लेकिन भाजपा को भी मजबूत प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जा रहा है, जबकि कांग्रेस को एक बार फिर दिल्ली चुनाव में निराशा मिलती जान पड़ रही है। हालांकि फलोदी सट्टा बाजार के दावे कितने झूठे और कितने सच हैं? यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही साफ होगा, लेकिन सट्टा बाजार के नए पूर्वानुमान कुछ और ही कह रहे हैं। नए पूर्वानुमानों में चुनाव परिणामों की कहानी पूरी तरह पलट गई है।

यह भी पढ़ें:Delhi Election में केजरीवाल जीतेंगे या हारेंगे? देखें क्या कहती हैं दिल्ली की महिलाएं?

---विज्ञापन---

भाजपा-AAP के आंकड़े जारी किए गए

फलोदी सट्टा बाजार के लेटेस्ट पूर्वानुमान की मानें तो दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा को सबसे बड़ा फायदा होता दिखाई दे रहा है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी को नुकसान होता दिखाई दे रहा है। अभी तक बाजार भावों में आम आदमी पार्टी की स्पष्ट सरकार बनती दिख रही थी। एक दिन पहले ही फलोदी सट्टा बाजार आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 37 से 39 सीटें दे रहा था। अब फलोदी सट्टा बाजार पार्टी को 35 से 37 सीटें दे रहा है। यह पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने का संकेत है, लेकिन बाजार के भाव में भाजपा को अब 33 से 35 सीटें मिल रही हैं, जो पहले 31 से 33 सीटें थीं, यानी फलोदी सट्टा बाजार में भाजपा को तेजी से बढ़त मिलती दिख रही है।

यह भी पढ़ें:केजरीवाल-आतिशी की सीटों पर फाइनली कितनी वोटिंग, सामने आए सभी 11 इलाकों के आंकड़े

केजरीवाल-प्रवेश वर्मा का अब इतना भाव

बाजार ने अपने लेटेस्ट पूर्वानुमान में सिर्फ आम आदमी पार्टी और भाजपा के आंकड़े जारी किए हैं। इसमें दिल्ली की सबसे हॉट सीट नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। बाजार में अरविंद केजरीवाल पर 65 पैसे भाव तय किया गया है, जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा का 85 पैसे भाव तय है। अगर आप केजरीवाल पर 10 हजार रुपये लगाते हैं तो चुनाव जीतने के बाद आपको 6 हजार 500 रुपये का फायदा होगा। भाजपा के प्रवेश वर्मा पर 10 हजार लगाने पर 8 हजार 500 रुपये का फायदा मिल सकता है। इसके अलावा कांग्रेस के किसी भी प्रत्याशी पर दांव लगाने में किसी ने कोई रुचि ही नहीं ली है।

यह भी पढ़ें:Delhi Exit Polls : 2 एग्जिट पोल्स में AAP की सरकार, 44 से 49 सीटें मिलने का अनुमान

आतिशी और रमेश बिधूड़ी का भी भाव चढ़ा

दिल्ली की दूसरी हॉट सीट कालकाजी में आम आदमी पार्टी से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी उम्मीदवार हैं। आतिशी की सीधी टक्कर भाजपा के रमेश बिधूड़ी से मानी जा रही है। हालांकि यहां पर कांग्रेस की तेज तर्रार महिला नेता अलका लांबा भी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन कोई भी अलका लांबा पर दांव नहीं लगाने में रुचि नहीं ले रहा। बाजार में आतिशी का भाव 25 पैसे है, जबकि रमेश बिधूड़ी पर 33 पैसे का भाव चल रहा है। जंगपुरा विधानसभा सीट पर मनीष सिसोदिया और भाजपा के तरविंदर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है, जबकि कांग्रेस के फरहाद सूरी पर दांव नहीं लगाया गया है। मनीष सिसोदिया पर 50 पैसे तो तरविंदर सिंह मारवाह पर 70 पैसे का भाव लगाया गया है। हालांकि बाजार के पूर्वानुमान कितने सच हैं, यह चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा। न्यूज 24 का उद्देश्य सट्टे को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन देना नहीं है, सिर्फ चुनाव को लेकर जारी अनुमानों के बारे में बताना है।

यह भी पढ़ें:Delhi Election: मुस्लिम बहुल इलाकों में किसे मिलेगा फायदा? किसकी बनेगी सरकार

First published on: Feb 06, 2025 10:30 AM

संबंधित खबरें