---विज्ञापन---

दिल्ली

‘बिहार सरकार निकम्मी, घटना के सभी दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए’, छपरा शराबकांड पर बोले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

कुमार गौरव, नई दिल्ली: बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर राजनीतिक उठापटक और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में अब केंद्र में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी कूद पड़े हैं। न्यूज 24 से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है […]

Author Published By : Kumar Gaurav Updated: Dec 19, 2022 11:26

कुमार गौरव, नई दिल्ली: बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर राजनीतिक उठापटक और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में अब केंद्र में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी कूद पड़े हैं।

न्यूज 24 से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि नीतीश सरकार निकम्मी हो गई है और अपने गैरजिम्मेदाराना बयान के लिए बिहार के मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए। दरअसल, नित्यानंद राय ने ये बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस टिप्पणी पर दिया है जिसमें बिहार के CM ने कहा था कि जो शराब पियेगा वह मरेगा ही।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Palghar Crime News: महाराष्ट्र में 12 घंटे से अधिक समय तक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, 8 गिरफ्तार

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने लगाया ये आरोप

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने सीधा आरोप लगाया है कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन मुख्यमंत्री से जुड़े लोग ही शराब बेच रहे हैं। गंभीर आरोप लगाते हुए राय ने कहा कि बिहार की पुलिस भी शराब बेचने में लगी है। उन्होंने पूछा कि नीतीश सरकार और प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?

बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि जब बिहार में 40 से अधिक लोग शराब पीने से मर गए और बीजेपी ने बिहार विधानसभा में ये मुद्दा उठाया तो नीतीश कुमार ने बीजेपी पर ही आरोप लगा दिया जबकि आरोप लगाने के बजाए नीतीश सरकार को शराब के ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी।

और पढ़िए World News: ब्रिटेन में भारतीय मूल की नर्स और उसके दो बच्चे मृत मिले; पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नित्यानंद राय बोले- बस जानते हैं कि कौन बेच रहा है शराब

नित्यानंद राय ने कहा कि सब जानते हैं कि शराब कौन बेच रहा है? उन्होंने राज्य सरकार पर शराबबंदी को लेकर निर्दोष लोगों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार को शराबबंदी से जुड़े नियमों को सख्ती से लागू करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शराब बेचने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और साथ ही राज्य में जहरीली शराब बनने पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगानी चाहिए। नित्यानंद राय ने शराब से मौत को लेकर नीतीश कुमार द्वारा दिए गए बयान को गैरजिम्मेदाराना और बिहार की जनता का अपमान करने वाला बयान बताया। उन्होंने कहा कि इस बयान के लिए नीतीश कुमार को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 16, 2022 10:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.