---विज्ञापन---

दिल्ली

संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में फूटा आप का गुस्सा, बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन; कई कार्यकर्ता हिरासत में

Delhi liquor policy case: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने गुस्सा जाहिर किया। दिल्ली में इसको लेकर बीजेपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया। पुलिस से भिड़ने के बाद कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। वहीं, मुंबई में भी आप के कार्यकर्ताओं […]

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 6, 2023 07:48
Sanjay Singh, Gopal Rai, Minister Atishi

Delhi liquor policy case: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने गुस्सा जाहिर किया। दिल्ली में इसको लेकर बीजेपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया। पुलिस से भिड़ने के बाद कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। वहीं, मुंबई में भी आप के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। मामले में नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह लगातार सरकार की गलत नीतियों को उजागर कर रहे थे। इस तरह किसी को अरेस्ट करना गलत है। पहले बीजेपी के इशारे पर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी। जो कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे, उनके हाथ में संजय सिंह झुकेगा नहीं…के पोस्टर थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-प्रेम कहानी का ‘खूनी’ अंत; शादीशुदा प्रेमिका कहती थी-मुझसे शादी करो, हद पार हुई तो बेटे के सामने काटी गर्दन

वहीं, घोटाले में जो चार्जशीट बनाई गई है, उसके मुताबिक 2020 में संजय सिंह से दिनेश और अमित अरोड़ा उनके घर पर मिले थे। दिनेश ने अमित को विवेक त्यागी से मिलवाया था। विवेक मनीष और संजय का करीबी थी। यहां पर इन लोगों के अलावा सर्वेश मिश्रा, अजीत त्यागी (संजय सिंह के पीए) भी मौजूद थे। इसके बाद अमित अरोड़ा के शराब कारोबार पर चर्चा हुई थी। जिसके बाद कुछ और बातों का जिक्र भी इसमें किया गया है।

---विज्ञापन---

सचिन पायलट बोले-सिर्फ विपक्ष ही निशाने पर

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी ईडी को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है। सत्ता से जुड़े लोगों को कोई कुछ नहीं कह रहा। जनता इसका जवाब 2024 में देगी। पिछले 5 से 7 साल में ईडी ने 95 फीसदी उन लोगों पर एक्शन लिया है। जो सरकार में नहीं हैं। सत्ता से जुड़े लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ में भी विरोध करके संजय सिंह की गिरफ्तारी पर नाराजगी जाहिर की है।

आप नेता गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी सरकार सबको डराना चाहती है। लेकिन वे डरेंगे नहीं। सबको जेल में डाला जा रहा है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी कहा कि बीजेपी और संबंधित एजेंसी को कहती हूं कि वह सबूत पेश करे, जिसके आधार पर संजय सिंह को अरेस्ट किया है। उनके घर से कुछ नहीं मिला है।

First published on: Oct 05, 2023 02:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.