---विज्ञापन---

प्रेम कहानी का ‘खूनी’ अंत; शादीशुदा प्रेमिका कहती थी-मुझसे शादी करो, हद पार हुई तो बेटे के सामने काटी गर्दन

Nuh woman murder case update: हरियाणा के नूंह जिले के बिछौर थाना एरिया में महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। महिला की हत्या 27 सितंबर को गांव बिसरू के पास हुई थी। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी हथीन थाने के अंतर्गत आने वाले गांव हुचपुरी कलां का […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 5, 2023 08:33
Share :
Nuh Murder Case, Girlfriend Murder

Nuh woman murder case update: हरियाणा के नूंह जिले के बिछौर थाना एरिया में महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। महिला की हत्या 27 सितंबर को गांव बिसरू के पास हुई थी। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी हथीन थाने के अंतर्गत आने वाले गांव हुचपुरी कलां का रहने वाला अयाज पुत्र मुबारिक है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी के ऊपर महिला शादी के लिए दबाव डाल रही थी। जिसके कारण आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें-Ratan Tata की 250 किमी रेंज वाली Tata Nano जल्द करेगी मार्केट में एंट्री, कम बजट में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

---विज्ञापन---

बिछौर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने वारदात को लेकर खुलासा किया है। महिला की लाश जब मिली, तब उसका एक साल का बेटा पास में खेल रहा था। महिला की पहचान सकुनत पत्नी वकील निवासी कोतलका के तौर पर हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच की, तो आरोपी शक के घेरे में आ गया। आरोपी का महिला के साथ अफेयर था। शादी का दबाव डाला, तो आरोपी ने ठान लिया था कि उसे रास्ते से हटा देगा।

गर्दन काटते समय टूट गया था ब्लेड

आरोपी ने अपने साथ 4-5 दोस्तों को भी मिला लिया। जिनको मोटा पैसा देने का झांसा दिया गया था। इसके बाद महिला को साजिश के तहत बिसरू के पास खेतों में ले गया। यहां उसके साथियों ने महिला को पकड़ लिया और अयाज ब्लेड से उसकी गर्दन काटने लगा। लेकिन ब्लेड टूट गया, फिर आरोपी ने चुन्नी से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

---विज्ञापन---

महिला का बेटा आरोपी रोता छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने बताया कि दूसरे लोगों की गिरफ्तारी के लिए आरोपी को रिमांड में लिया गया है। पूछताछ के बाद अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। अभी आरोपी से और चीजों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 05, 2023 08:33 AM
संबंधित खबरें