---विज्ञापन---

उद्धव ठाकरे को झटका, SC ने ECI को ‘असली’ शिवसेना पर फैसला करने की अनुमति दी

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक और झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में ‘असली’ शिवसेना एकनाथ शिंदे की है या उद्धव ठाकरे की, यह तय करने के लिए चुनाव आयोग की कार्यवाही पर कोई रोक नहीं होगी। इस फैसले को सीएम एकनाथ शिंदे के खेमे […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 28, 2022 11:28
Share :

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक और झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में ‘असली’ शिवसेना एकनाथ शिंदे की है या उद्धव ठाकरे की, यह तय करने के लिए चुनाव आयोग की कार्यवाही पर कोई रोक नहीं होगी। इस फैसले को सीएम एकनाथ शिंदे के खेमे की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है।

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ शिवसेना में दरार के संबंध में याचिका पर सुनवाई कर रही थी। बता दें कि महाराष्ट्र की पार्टी शिवसेना में दो गुट हैं। एक गुट के नेता एकनाथ शिंदे हैं जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं जबकि दूसरे गुट के नेता उद्धव ठाकरे हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Auraiya News: 10वीं के छात्र की मौत पर जमकर बवाल, भीड़ ने फूंकी पुलिस की गाड़ी, देखें Video

अभी पढ़ें Ghaziabad News: गली में खड़ा था पांच साल का बच्चा, सिर पर भरभराकर गिरी छत, अस्पताल में दम तोड़ा

उद्धव ठाकरे गुट की ओर से दायर याचिका में चुनाव आयोग को असली शिवसेना और पार्टी के चुनाव चिह्न पर शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के दावे पर निर्णय लेने से रोकने की मांग की गई थी। बता दें कि इस साल जून में एकनाथ शिंदे और 39 अन्य विधायकों ने महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी थी, जिसके बाद महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। 30 जून को शिंदे ने भाजपा के समर्थन से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने ठाकरे और शिंदे के नेतृत्व वाले गुटों की ओर से दायर याचिकाओं को पांच न्यायाधीशों की पीठ के पास भेजा था, जिसमें दलबदल, विलय और अयोग्यता से संबंधित कई संवैधानिक प्रश्न उठाए गए थे। याचिका में भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) से शिंदे गुट की याचिका पर कोई आदेश पारित नहीं करने की मांग की गई थी।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 27, 2022 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें