Bihar Elections: बिहार चुनाव में महागठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा बनाए गए तेजस्वी यादव ने रविवार को कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारी सरकार बनी तो वक्फ बिल को कूड़ा दान में डाल देंगे.’ इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आज हमारे चाचा नीतीश कुमार पलटी मारकर भाजपा में चले गए. उन्होंने बिहार में कोई काम नहीं किया. जब हम लोगों की सरकार थी तब हमने मजबूती से भाजपा से लड़ने का काम किया था’.
नीतश सरकार पर कसा तंज
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘अगर राजद की सरकार बनी तो वक्फ बिल को खत्म करने, सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी के गठन करने और हर घर से एक बेरोजगार युवक को नौकरी देने का काम किया जाएगा’. इस दौरान उन्होंने नीतश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘आज बिहार में न नौकरी है, न ब्लॉक या थाना में बिना पैसे काम होता है. हर चीज का रेट तय है. जनता परेशान है. अब बदलाव जरूरी है. नीतीश सरकार कुछ चुनिंदा महिलाओं को 10,000 रुपये देकर लॉलीपॉप दे रही है. लेकिन जनता को 10,000 नहीं, एक सरकारी नौकरी चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘तेजस्वी की उम्र भले कच्ची है, लेकिन तेजस्वी की जुबां पक्की है’ हमने जो कहा, वो किया और जो आज कह रहे हैं वो करेंगे’. उन्होंने अंत में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हो जाइए. भाजपा नफरत और तकरार की राजनीति करती है. कुछ लोग जबरन उम्मीदवार खड़ा कर वोट काटने का काम कर रहे हैं, लेकिन हमें फंसना नहीं है. हमें एकजुट होकर बिहार में बदलाव लाना है’.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर ECI ने जारी की एडवाइजरी, इस तारीख तक एग्जिट पोल दिखाने पर लगी रोक
तेजश्वी यादव ने किसको कहा चुन्नू और मुन्नू…?
अररिया के जोकीहाट विधानसभा के उदाहाट मैदान में तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव चुन्नू और मुन्नू का खेल नहीं है. चुन्नू को वोट दे दिए तो मुन्नू नाराज हो गया और मुन्नू को वोट दे दिए तो चुन्नू नाराज हो जाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव बड़ा चुनाव है. सबको एक जुट रहने की जरूरत है ताकि NDA से पुरी ताकत के साथ लड़ा जाए. बता दें कि जोकीहाट से तसलीमुद्दीन के दो बेटे के बीच यहां चुनावी जंग है. वहीं इस सीट पर AIMIM और JDU भी मैदान में है. जबकि तेजस्वी यादव ने जोकी हाट में कहा कि ‘अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो वक्फ बिल को वह कूड़ेदान में फेंक देंगे’. उन्होंने जोकीहाट से RJD प्रत्याशी शाहनवाज आलम को जीताने की अपील जनता से की.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा एक्शन, पूर्व मंत्री और 11 विधायक को JDU से किया निलंबित










