---विज्ञापन---

बिहार

पटना की दबंग लड़की का VIDEO, शॉर्ट्स पहन आधी रात चलती बाइक पर दोनों हाथों से लहराया पिस्टल

Patna Girl Viral Video: आधी रात शॉर्ट्स में लड़की, नदी का किनारा और दोनों हाथों में बंदूक…यह किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि पटना का एक वायरल वीडियो है। बाइक पर पिछली सीट पर बैठी लड़की हवा में दो पिस्टल को लहराते हुए दिखी। वीडियो दीघा-गायघाट जेपी गंगा पथ पर शूट किया गया है। इस […]

Author Published By : Bhola Sharma Updated: Aug 20, 2023 22:31
Patna News, Marine Drive, Crime News, Viral Video
Patna Girl Viral Video

Patna Girl Viral Video: आधी रात शॉर्ट्स में लड़की, नदी का किनारा और दोनों हाथों में बंदूक…यह किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि पटना का एक वायरल वीडियो है। बाइक पर पिछली सीट पर बैठी लड़की हवा में दो पिस्टल को लहराते हुए दिखी। वीडियो दीघा-गायघाट जेपी गंगा पथ पर शूट किया गया है। इस पथ को पटना का मरीन ड्राइव भी कहा जाता है। इस वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है।

रूही यदुवंशी नाम के अकाउंट से अपलोड वीडियो

जानकारी के अनुसार, रूही यदुवंशी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है। मरीन ड्राइव पर एक युवक बाइक चला रहा है। उसके पीछे लड़की है। जिसने अपने दोनों हाथों में पिस्टल थाम रखी है। फिल्मी गाने पर वह चलती बाइक से खड़े होकर हवा में दोनों पिस्टल को लहराती नजर आई। इस वीडियो को बराबर में चल रहे दूसरे बाइक या कार से शूट किया गया है।

---विज्ञापन---

देखें VIDEO…

पहले भी आए ऐसे मामले

जेपी गंगा पथ के फेज 2 का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। हाल ही में एक अन्य लड़की का हथियार लहराते हुए वीडियो सामने आया था। जिसे हिरासत में लिया गया था। अब इस नई घटना ने पुलिस अधिकारियों को चिंतित कर दिया है। फिलहाल जांच चल रही है।

एसपी बोले- होगी कठोर कार्रवाई

पटना के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के मुताबिक, वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया। पुलिस ने गाड़ी के पंजीकरण नंबर की शिनाख्त कर ली है। जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: टमाटर के बाद अब इस भाव पर प्याज बेचेगी सरकार, आगे के लिए भी बनाया बड़ा प्लान

First published on: Aug 20, 2023 10:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.