---विज्ञापन---

बिहार

Obra Election Result 2025 Live: ओबरा में RJD को लगा झटका, LJP के प्रकाश चंद्र ने ऋषि कुमार को दी करारी हार

Obra Election Result 2025 Live Updates: ओबरा विधानसभा सीट के चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं और इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को झटका लगा है. RJD क ऋषि कुमार को 12013 वोटों से हार गए हैं. लोक जनशक्ति पार्ट (रामविलास) के प्रकाश चंद्र ने कुल 91638 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 15, 2025 18:45

Obra Election Result 2025 Live Updates: ओबरा विधानसभा सीट के चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं और इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है. पिछले चुनाव में यहां शानदार जीत दर्ज करने वाले RJD के उम्मीदवार ऋषि कुमार को इस बार हार का सामना करना पड़ा है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार प्रकाश चंद्र ने कुल 91,638 वोट प्राप्त किए, जबकि ऋषि कुमार को 79,625 वोट मिले. दोनों के बीच मतों का अंतर 12,013 वोटों का रहा.

दूसरी बार आमने-सामने उम्मीदवार

साल 2020 विधानसभा चुनाव में ओबरा सीट से आरजेडी की टिकट पर ऋषि सिंह और लोजपा रामविलास की टिकट पर ही प्रकाश चंद्र आमने सामने थे. अब साल 2025 में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर है. विधानसभा 2020 चुनाव में ऋषि सिंह ने प्रकाश चंद्र को 22,668 वोट से हराया था. ऋषि सिंह को 63,662 वोट मिले थे, जबकि प्रकाश चंद्र ने 40, 994 वोट प्राप्त किए थे.

---विज्ञापन---

ओबरा विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थितिजीत का अंतर
प्रकाश चंद्रलोक जनशक्ति पार्टी (LJP – रामविलास)91,638विजेता12,013 वोट
ऋषि कुमारराष्ट्रीय जनता दल (RJD)79,625उप-विजेता

यहां पढे़ं सभी 243 सीटों के नतीजे…

ओबरा विधानसभा चुनाव परिणाम (2020)

---विज्ञापन---
उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकुल वोटनेतृत्व (वोटों से)वोट शेयर (%)
ऋषि सिंहराष्ट्रीय जनता दल (राजद)63,66222,66836.24%
डॉ. प्रकाश चंद्रलोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी)40,99423.34%
सुनील कुमारजनता दल (यूनाइटेड) (जदयू)25,23414.36%

वहीं साल 2015 में इस सीट से आरजेडी के बीरेंद्र कुमार सिन्हा ने कामयाबी हासिल की थी. उन्हें 56,042 वोट मिले थे, जबकि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार चंद्र भूषण वर्मा दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 44,646 वोट मिले थे.

ओबरा विधानसभा चुनाव परिणाम (2015)

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकुल वोटनेतृत्व (वोटों से)वोट शेयर (%)
बीरेंद्र कुमार सिन्हाराष्ट्रीय जनता दल (राजद)56,04211,39635%
चंद्र भूषण वर्माराष्ट्रीय लोक समता पार्टी (बीएलएसपी)44,64628%
राजा राम सिंहभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) (सीपीआई(एमएल)(एल))22,80114%

कैसा है जातीय समीकरण?

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले में स्थित ओबरा एक ब्लॉक है. ये मगध क्षेत्र का हिस्सा है. ओबरा के मतदाता वर्ग में अनुसूचित जाति की संख्या 22.05% हैं, जबकि मुस्लिम मतदाता 8.4% हैं, जो इस सीट पर अहम रोल अदा करते हैं. विधानसभा चुनाव 2020 में कुल 3,18,098 पंजीकृत मतदाताओं में से 55.31% ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

22:24 (IST) 14 Nov 2025
Obra Election Result 2025 Live: RJD को झटका, लोजपा के प्रकाश चंद्र ने मारी बाजी

ओबरा विधानसभा सीट के चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं और इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को झटका लगा है. RJD के उम्मीदवार ऋषि कुमार को 12013 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. लोक जनशक्ति पार्ट (रामविलास) के उम्मीदवार प्रकाश चंद्र ने कुल 91638 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की है. ऋषि कुमार ने पिछले चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार वो हार गए और उन्हें कुल 79625 वोट मिले.

14:14 (IST) 14 Nov 2025
Obra Election Result 2025 Live: बिहार चुनाव 2025 के शरुआती रुझान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नतीजों का रुझान आ रहा है. रुझानों में एनडीए गठबंधन की पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं, महागठबंधन की हालत खराब होती दिख रही है. एनडीए लगभग 200 सीटों पर जीतती नजर आ रही है, जबकि महागठबंधन करीब 40 पर सिमटी दिख रही है. बीजेपी ने एक सीट पर जीत भी दर्जकर ली है. केसरिया सीट शालिनी मिश्रा ने शानदार जीत हासिल की है.

11:44 (IST) 14 Nov 2025
Obra Election Result 2025 Live: लोजपा के प्रकाश चंद्र आगे

ओबरा विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रकाश चंद्र आगे चल रहे हैं. RJD के ऋषि सिंह अभी पीछे हैं.

09:53 (IST) 14 Nov 2025
Obra Election Result 2025 Live: पिछली बार किसने मारी थी बाजी?

2020 के बिहार चुनाव में ऋषि सिंह ने प्रकाश चंद्र को 22,668 वोट से हराया था. ऋषि सिंह को 63,662 वोट मिले थे, जबकि प्रकाश चंद्र ने 40, 994 वोट प्राप्त किए थे.

09:19 (IST) 14 Nov 2025
Obra Election Result 2025 Live: वोटों की गिनती जारी

बिहार के सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी कि जनता ने किस गठबंधन की सरकार को चुना है.

08:17 (IST) 14 Nov 2025
Obra Election Result 2025 Live: ऋषि कुमार फिर मारेंगे बाजी?

ओबरा विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल से ऋषि कुमार और लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) से प्रकाश चंद्रा आमने सामने हैं. दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. साल 2020 विधानसभा चुनाव में ओबरा सीट से आरजेडी की टिकट पर ऋषि सिंह ने बाजी मारी थी. अब देखना है कि क्या वो लगातार दूसरी बार विधायक बनने में सफल होते हैं या नहीं?

First published on: Nov 14, 2025 06:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.