TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

कैसे हुआ खान सर का निकाह? रिसेप्शन मंच से खुद किया खुलासा, तेजस्वी यादव ने किया था सवाल

Khan Sir Reception : खान सर का निकाह कैसा हुआ? इसे लेकर उन्होंने खुद खुलासा किया। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच ही निकाह कर लिया। यह सुनकर लोग हैरान हो गए।

खान सर की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे तेजस्वी यादव।
Khan Sir Reception : बिहार की राजधानी पटना में फेमस टीचर खान सर की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें आरजेडी के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शिरकत की। इस दौरान खान सर ने अपनी पत्नी एएस खान के सामने सच्चाई का खुलासा करते हुए बताया कि उनका निकाह कैसा हुआ? यह सुनकर नेता प्रतिपक्ष मुस्कुराने लगे। नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे तेजस्वी यादव ने पूछा- विवाह कब हुआ। इस पर खान सर ने जवाब देते हुए कहा कि जब इंडिया-पाकिस्तान के बीच संघर्ष चल रहा था, उसी दौरान निकाह कर लिया। उन्होंने तेजस्वी से कहा कि हमने आपका मॉडल ही अपनाया, चुपचाप से शादी करके बाद में बताया। यह भी पढ़ें : मशहूर टीचर ‘खान सर’ के रिसेप्शन की फोटो और वीडियो वायरल, दुल्हन का अंदाज लोगों को भाया

तेजस्वी यादव के सवाल पर खान सर ने क्या दिया जवाब?

तेजस्वी ने कहा- सिर्फ परिवार के लोग थे। खान सर ने कहा- बस ऐसा ही, बस परिवार के 12-13 लोग ही निकाह में मौजूद थे। जैसे आपने किया, ठीक वैसा ही। हमने सोचा कि कैसे करें, कहां से कॉपी करें तो आपके मॉडल में निकाह कर लिया। खान सर का जवाब सुनकर तेजस्वी यादव मुस्कुराने लगे।

खान सर ने खुद किया निकाह का खुलासा

आपको बता दें कि खान सर ने कोचिंग में स्टूडेंट्स को पढ़ाने के दौरान अपने निकाह के बारे में बताया था। उन्होंने खुद खुलासा करते हुए बताया कि एएस खान नाम की लड़की से उनका निकाह हो गया है। इसे लेकर पटना में 2 जून को उनकी रिसेप्शन पार्टी थी, जिसमें उनके परिवार समेत शिक्षा जगत के लोग और नेता शामिल हुए। उन्होंने 6 जून को कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए भोज का कार्यक्रम रखा है।

सोशल मीडिया पर खान सर का वीडियो वायरल

पटना के सगुमा मोड़ पर एक मैरिज हॉल में आयोजित रिसेप्शन में खान सर पहली बार अपनी दुल्हन के साथ नजर आए। वे अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर स्टेज पर पहुंचे। लाल जोड़े में उनकी पत्नी घूंघट में थीं। सोशल मीडिया पर खान सर और उनकी पत्नी का वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें : खान सर की पत्नी की पहली तस्वीर आई सामने, खुद खोला सीक्रेट शादी का राज


Topics:

---विज्ञापन---