---विज्ञापन---

बिहार
live

Darbhanga Rural Election Result 2025 LIVE: दरभंगा ग्रामीण में चौथी जीत की तलाश में ललित कुमार, मतगणना हुई शुरू

Darbhanga Rural Election Result: 2025 में दरभंगा ग्रामीण सीट पर बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. सभी दल अपने-अपने समीकरणों और जातिगत आधार को साधने की कोशिश में जुटे हैं. इस बार मुकाबला कितना कड़ा होगा और किसकी जीत होगी, यह चुनावी नतीजे तय करेंगे.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Nov 14, 2025 08:04
Darbhanga Rural
राजद की मजबूत सीट पर कड़ा चुनावी संग्राम.

Darbhanga Rural Election Results 2025: बिहार के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है दरभंगा जिले में स्थित है दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट. यह सीट ने केवल जिला स्तर पर बल्कि पूरे मिथिला क्षेत्र की राजनीति में अपनी विशेष पहचान रखती है. यहां राजद के लिए एक मजबूत आधार रहा है जिसे और मजबूत करने में ललित कुमार यादव (Lalit Kumar Yadav) की अहम भूमिका रही है. ललित कुमार यादव दरभंगा ग्रामीण के वर्तमान विधायक हैं और लगातार तीन बार विधायक बने हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या अपनी कुर्सी बचा पाएंगे ललित कुमार यादव.

दरभंगा ग्रामीण विधानसभा चुनाव 2025 के मुख्य प्रत्याशी

वर्तमान विधायक ललित कुमार यादव को राजद ने एकबार फिर टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. जनसुराज से कुर्सी की आस में शोएब खान चुनाव लड़ रहे हैं, एआईएमआईएम से मो. जलालुद्दीन साहिल चुनावी मैदान में हैं और जेडीयू से राजेश कुमार मंडल मुकाबले में हैं. राजेश कुमार मंडल जेडीयू के जिलाध्यक्ष भी हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Darbhanga Election Result 2025 LIVE: किसका होगा दरभंगा, बीजेपी की बनी रहेगी धाक या कुर्सी ले जाएगी जनसुराज

तीन बार जीत का परचम लहरा चुके हैं ललित कुमार यादव

---विज्ञापन---

दरभंगा ग्रामीण के वर्तमान विधायक ललित कुमार यादव पिछले तीन विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर चुके हैं. साल 2010 के चुनावों में ललित कुमार यादव को 29,776 वोट मिले थे, साल 2015 में ललित कुमार यादव ने 70,557 वोट हासिल किए थे और साल 2020 के विधानसभा चुनावों में ललित कुमार यादव ने 64,929 वोट जीते थे जिन्हें जेडीयू के फराज फातमी ने कांटे की टक्कर दी थी और मात्र 2141 से जीतने से चूक गए थे. फराज फातमी को कुल 64,788 वोट मिले थे.

दरभंगा ग्रामीण 2020 चुनाव परिणाम

राजद के ललित कुमार यादव 64, 929 वोट से जीते थे. दूसरे स्थान पर फ़राज़ फातमी थे जिन्होंने जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़ा था और 62,788 वोट अपने नाम किए थे. तीसरे स्थान पर 17,605 वोट के साथ एलजेपी के प्रदीप कुमार ठाकुर थे.

प्रत्याशीवोट्सनतीजे
ललित कुमार यादव64,929RJD
फ़राज़ फातमी62,788JD(U)
प्रदीप कुमार ठाकुर17,605LJP

दरभंगा ग्रामीण 2015 चुनाव परिणाम

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से ललित कुमार यादव ने जीत हासिल की थी. ललित कुमार यादव को कुल 70,557 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर 36,066 वोट के साथ नौशाद अहमद थे और तीसरा स्थान चंद्रकांत सिंह का रहा जिन्हें 6,690 वोट मिले थे.

प्रत्याशीवोट्सनतीजे
ललित कुमार यादव70,557RJD
नौशाद अहमद36,066HAMS
चंद्रकांत सिंह6,690JAP

यह भी पढ़ें – Gaighat Election Result 2025 LIVE: गायघाट की कुर्सी पर कायम रह पाएगा राजद का कब्जा या छिन जाएगी कुर्सी

08:58 (IST) 14 Nov 2025
Lalit Kumar Yadav Darbhanga Rural Election Result

दरभंगा ग्रामीण के वर्तमान विधायक ललित कुमार यादव पिछले तीन विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर चुके हैं.

08:24 (IST) 14 Nov 2025
Darbhanga Rural Election Result 2025 LIVE

दरभंगा ग्रामीण में जोरों शोरों से शुरू हुई वोटों की गिनती.

07:43 (IST) 14 Nov 2025
Darbhanga Rural Election Result 2025 LIVE

दरभंगा ग्रामीण में पहले चरण के मतदान 6 नवंबर को हो चुके हैं और कुछ ही घंटों में मतगणना शुरू हो जाएगी.

07:17 (IST) 14 Nov 2025
Darbhanga Rural Election Result 2025 LIVE

दरभंगा ग्रामीण में वर्तमान विधायक ललित कुमार यादव को RJD ने एकबार फिर टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.

First published on: Nov 14, 2025 06:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.