दरभंगा ग्रामीण से जेडीयू के राजेश कुमार मंडल की हुई जीत, हिस्से आए 80355 वोट. 61902 वोटों के साथ आरजेडी के ललित कुमार यादव को हार का मुंह देखना पड़ा. तीसरे स्थान पर रहे AIMIM के मो. जलालुद्दीन साहिल.
Darbhanga Rural Election Results 2025: बिहार के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है दरभंगा जिले में स्थित है दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट. यह सीट ने केवल जिला स्तर पर बल्कि पूरे मिथिला क्षेत्र की राजनीति में अपनी विशेष पहचान रखती है. यहां राजद के लिए एक मजबूत आधार रहा है जिसे और मजबूत करने में ललित कुमार यादव (Lalit Kumar Yadav) की अहम भूमिका रही है. ललित कुमार यादव दरभंगा ग्रामीण के वर्तमान विधायक थे और लगातार तीन बार विधायक बने थे. लेकिन, उनकी कुर्सी जेडीयू के राजेश कुमार मंडल ने अपने नाम कर ली है.
दरभंगा ग्रामीण विधानसभा चुनाव 2025 के मुख्य प्रत्याशी
वर्तमान विधायक ललित कुमार यादव को राजद ने एकबार फिर टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. जनसुराज से कुर्सी की आस में शोएब खान चुनाव लड़ रहे हैं, एआईएमआईएम से मो. जलालुद्दीन साहिल चुनावी मैदान में हैं और जेडीयू से राजेश कुमार मंडल मुकाबले में हैं. राजेश कुमार मंडल जेडीयू के जिलाध्यक्ष भी हैं.
यह भी पढ़ें – Darbhanga Election Result 2025 LIVE: किसका होगा दरभंगा, बीजेपी की बनी रहेगी धाक या कुर्सी ले जाएगी जनसुराज
तीन बार जीत का परचम लहरा चुके हैं ललित कुमार यादव
दरभंगा ग्रामीण के वर्तमान विधायक ललित कुमार यादव पिछले तीन विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर चुके हैं. साल 2010 के चुनावों में ललित कुमार यादव को 29,776 वोट मिले थे, साल 2015 में ललित कुमार यादव ने 70,557 वोट हासिल किए थे और साल 2020 के विधानसभा चुनावों में ललित कुमार यादव ने 64,929 वोट जीते थे जिन्हें जेडीयू के फराज फातमी ने कांटे की टक्कर दी थी और मात्र 2141 से जीतने से चूक गए थे. फराज फातमी को कुल 64,788 वोट मिले थे.
दरभंगा ग्रामीण साल 2025 के नतीजे
दरभंगा ग्रामीण से जेडीयू के राजेश कुमार मंडल की हुई जीत, हिस्से आए 80355 वोट. 61902 वोटों के साथ आरजेडी के ललित कुमार यादव को हार का मुंह देखना पड़ा. तीसरे स्थान पर रहे AIMIM के मो. जलालुद्दीन साहिल.
दरभंगा ग्रामीण 2020 चुनाव परिणाम
राजद के ललित कुमार यादव 64, 929 वोट से जीते थे. दूसरे स्थान पर फ़राज़ फातमी थे जिन्होंने जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़ा था और 62,788 वोट अपने नाम किए थे. तीसरे स्थान पर 17,605 वोट के साथ एलजेपी के प्रदीप कुमार ठाकुर थे.
| प्रत्याशी | वोट्स | नतीजे |
|---|---|---|
| ललित कुमार यादव | 64,929 | RJD |
| फ़राज़ फातमी | 62,788 | JD(U) |
| प्रदीप कुमार ठाकुर | 17,605 | LJP |
दरभंगा ग्रामीण 2015 चुनाव परिणाम
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से ललित कुमार यादव ने जीत हासिल की थी. ललित कुमार यादव को कुल 70,557 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर 36,066 वोट के साथ नौशाद अहमद थे और तीसरा स्थान चंद्रकांत सिंह का रहा जिन्हें 6,690 वोट मिले थे.
| प्रत्याशी | वोट्स | नतीजे |
|---|---|---|
| ललित कुमार यादव | 70,557 | RJD |
| नौशाद अहमद | 36,066 | HAMS |
| चंद्रकांत सिंह | 6,690 | JAP |
यह भी पढ़ें – Gaighat Election Result 2025 LIVE: गायघाट की कुर्सी पर कायम रह पाएगा राजद का कब्जा या छिन जाएगी कुर्सी
17वें राउंड के बाद राजेश कुमार मंडल 10786 वोटों की बढ़त पर. ललित कुमार यादव को छोड़ा पीछे.
राजेश कुमार मंडल अबतक 41326 वोट अपने नाम कर चुके हैं. जनता दल की हो सकती है दरभंगा ग्रामीण की कुर्सी.
राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल युनाइटेड के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. RJD के हिस्से छठे राउंड की गिनती के बाद 17381 वोट हैं और JD(U) 17261 वोट के साथ दूसरे स्थान पर है.
11018 वोटों के साथ सबसे आगे राष्ट्रीय जनता दल के ललित कुमार यादव. दूसरे स्थान पर जनता दल युनाइटेड के राजेश कुमार मंडल हैं. राजेश कुमार मंडल के हिस्से अबतक 6777 वोट आए हैं.
3459 वोटों के साथ सबसे आगे हैं राष्ट्रीय जनता दल के ललित कुमार यादव. दूसरे स्थान पर 2308 वोटों के साथ जनता दल युनाइटेड के राजेश कुमार मंडल और तीसरे स्थान पर AIMIM के मो. जलालुद्दीन साहिल हैं.
ललित कुमार यादव 3459 वोटों के साथ आगे. दूसरे स्थान पर जनता दल युनाइटेड के राजेश कुमार मंडल.
दरभंगा ग्रामीण के वर्तमान विधायक ललित कुमार यादव पिछले तीन विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर चुके हैं.
दरभंगा ग्रामीण में जोरों शोरों से शुरू हुई वोटों की गिनती.
दरभंगा ग्रामीण में पहले चरण के मतदान 6 नवंबर को हो चुके हैं और कुछ ही घंटों में मतगणना शुरू हो जाएगी.
दरभंगा ग्रामीण में वर्तमान विधायक ललित कुमार यादव को RJD ने एकबार फिर टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.










