---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Election: महागठबंधन में कब तक हो जाएगा सीट बंटवारे पर फैसला? VIP चीफ मुकेश सहनी ने बताई तारीख

Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जद्दोजहद चल रही है। शनिवार को सीटों को बंटवारे को लेकर महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, आरजेडी और अन्य पार्टियों के नेताओं के बीच बातचीत हुई। इसके बाद VIP चीफ मुकेश सहनी ने बयान दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Sep 6, 2025 19:10
Mukesh Sahani Seat Sharing Bihar Election
वीआईपी पार्टी चीफ मुकेश सहनी ने सीट बंटवारे पर अपनी बात रखी है। Credit- News24 GFX

Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए की तैयारियां चल रही हैं। फिलहाल किस गठबंधन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इस पर चर्चा चल रही है। इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर कब तक फैसला होगा, इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) चीफ मुकेश सहनी का एक बयान सामने आया है। सहनी का कहना है कि 15 सितंबर तक सीटों का बंटवारा हो जाएगा।

मिलकर लड़ेंगे चुनाव

शनिवार को सीट बंटवारे पर खत्म हुई बैठक के बाद सहनी ने कहा कि कॉर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव इसकी घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर हम सहज होकर बात कर रहे हैं। काफी हद तक सहमति भी बन गई है। सहनी ने कहा कि मैं 60 सीटों पर चुनाव लडूंगा या कम सीटों पर, ऐसा कुछ भी नहीं है। हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे।

---विज्ञापन---

किसी भी तरह का विवाद नहीं

सहनी ने कहा- हम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। जहां तक उपमुख्यमंत्री की बात है तो आपको ये समय पर बता दिया जाएगा। सहनी ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर किसी भी तरह का विवाद नहीं है। बहुत अच्छे तरीके से इस पर बात चल रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा और पशुपति पारस गुट के महागठबंधन में चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि बातचीत चल रही है और जल्द ही सबकुछ फाइनल हो जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में बीजेपी ने तय किया एजेंडा, वोट चोरी के आरोपों पर पड़ेगा भारी?

महागठबंधन में चाहते हैं 60 सीट

हाल ही में सहनी ने कहा था कि वे महागठबंधन में 60 सीटें चाहते हैं। इसी के साथ डिप्टी सीएम के पद पर भी पार्टी के नेता के नाम की डिमांड की थी। बता दें कि बॉलीवुड सेट डिजाइनर रहे मुकेश सहनी ने पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के लिए प्रचार किया था। इसके बाद वह महागठबंधन में शामिल थे, लेकिन 2020 के चुनाव में आरजेडी की ओर से उन्हें महत्व न दिए जाने की वजह से वे गठबंधन से बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने एनडीए का दामन थाम लिया। एनडीए ने उन्हें 11 सीटें दीं।

ये भी पढ़ें: ‘बिहार बंद बुलाकर एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए’, तेजस्वी यादव का BJP पर जोरदार हमला

हालांकि सहनी को खुद हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी पार्टी 4 सीटें जीतने में सफल रही। इसके बाद यूपी के विधानसभा चुनाव में सहनी ने दलबदल कर बीजेपी के खिलाफ लड़ने का फैसला लिया। बिहार विधान परिषद चुनावों में भी उन्होंने एनडीए के खिलाफ उम्मीदवार उतारे। बाद में उन्होंने महागठबंधन का दामन थाम लिया। मुख्य रूप से निषाद, बिंद , बेलदार और नोनिया समुदाय उनकी पार्टी का आधार है।

First published on: Sep 06, 2025 06:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.