---विज्ञापन---

Bihar Budget 2023: वित्त मंत्री विजय चौधरी ने पेश किया बजट, 75 हजार से ज्यादा नौकरियां, 10 लाख युवाओं को रोजगार

Bihar Budget 2023: बिहार सरकार ने साल 2023-24 के लिए मंगलवार को अपना बजट पेश किया। बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी पहली बार बजट पेश किया। बिहार में साल 2021-22 के दौरान सरकार ने 2 लाख 18 हजार 302 करोड़ 70 लाख रुपये का बजट पेश किया था। वहीं, साल 2022-23 में यह आंकड़ा […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 28, 2023 20:59
Share :
Bihar Budget Live Update
Bihar Budget Live Update

Bihar Budget 2023: बिहार सरकार ने साल 2023-24 के लिए मंगलवार को अपना बजट पेश किया। बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी पहली बार बजट पेश किया। बिहार में साल 2021-22 के दौरान सरकार ने 2 लाख 18 हजार 302 करोड़ 70 लाख रुपये का बजट पेश किया था।

वहीं, साल 2022-23 में यह आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 37 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया था। मौजूदा महागठबंधन सरकार रोजगार के क्षेत्र में बड़े ऐलान किए।

---विज्ञापन---

Bihar Budget 2023 Update:

बजट की बड़ी घोषणाएं

  • बजट में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना है। शिक्षकों की नई भर्तियां चल रही हैं।
  • वित्त मंत्री ने कहा कि ई-रिक्शा और एंबुलेंस के सरकार अनुदान देगी। नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ रुपए आवंटित किए गए है। बालिका पोशाक योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
  • 10वीं परीक्षा में फस्र्ट आने वालों के लिए 94 करोड़ रुपए आवंटित किए गए है।

और पढ़िए –दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़ाकर प्रदूषण पर चोट कर रही केजरीवाल सरकार, सीएम ने की पौधारोपण अभियान की शुरूआत

  • युवा और रोजगार को बजट में प्रमुखता दी गई है। युवाओं को सरकारी नौकरी के अलावा रोजगार सृजन करने के लिए सरकार प्रयासरत है। 75,343 पदों पर पुलिस के अलग-अलग पदों पर स्वीकृति दी गई है। एक साल में 522 शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। सरकार ने स्टार्टअप नीति लागू की है।
  • बजट भाषण पढ़ते हुए विजय चैधरी ने कहा कि कोरोना काल के बाद हमारी विकास दर देश में तीसरे नंबर पर है। सिर्फ दो राज्य बेहद कम फासले में हमसे आगे हैं। हमे केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।
  • बीजेपी विधायकों के बाद हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। सदन में वित्त मंत्री विजय चधरी ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है।
  • सेना पर बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव के टिप्पणी वाले मामले पर विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इसी के चलते बिहार विधानसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
  • बीजेपी विधायकों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस विधायकों ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
  • बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने हंगामा शुरू कर दिया है। बीजेपी विधायक भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे को लेकर मौजूदा महागठबंधन सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 28, 2023 03:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें