नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता, लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि कड़ी मेहनत से बाजी पलटी जा सकती है। कुछ ऐसा ही साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कर दिखाया है। बावुमा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका के वांडरर्स स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक ठोक हाहाकार मचा दिया।
दोनों पारियों में डक पर आउट हो गए थे बावुमा
खास बात यह है कि इससे पहले विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बावुमा दोनों पारियों में डक पर आउट हो गए थे। इसके साथ ही उनका नाम शर्मनाक रिकॉर्ड में दर्ज हो गया था, लेकिन जिस तरह से बावुमा ने दूसरी पारी में कप्तानी पारी खेली, उसे देख दुनिया दंग रह गई। बावुमा इससे पहले पहली पारी में 28 रन बनाकर आउट हो गए थे।
A magnificent knock 🔥
Temba Bavuma brings up his second Test century 💯#WTC23 | #SAvWI | Scorecard: https://t.co/holkApIRGI pic.twitter.com/HWXTuS12v6
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) March 10, 2023
और पढ़िए – WPL 2023, DC vs GG: जीत की लय बरकरार रखने दिल्ली के खिलाफ उतरेगी गुजरात की टीम, यहां देख सकेंगे लाइव
खास बात यह भी है कि कप्तान की ये टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दूसरी ही सेंचुरी है। टेम्बा ने 7 साल बाद ये कारनामा किया है। उन्होंने इससे पहले जनवरी 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर सेंचुरी ठोकी थी। पहली पारी में बावुमा 102 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ये बावुमा के टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी थी। उन्होंने 7 साल बाद एक बार फिर सेंचुरी जमाकर आलोचकों को जवाब दे दिया है। कप्तान के तौर पर बावुमा की ये पहली सेंचुरी थी। इस खास पल के गवाह उनके पिता बने। बावुमा ने जैसे ही सेंचुरी पूरी की, उन्होंने तालियों से उनका हौसला बढ़ाया।
What a beautiful moment.
First Test century as a captain in front of his father, Take a bow, Temba Bavuma when the team was under huge pressure in the 2nd innings. pic.twitter.com/PFyvNgtSwC
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 10, 2023
YES PLEASE TEMBA 💯
Captain Temba Bavuma delivers his second Test century in a truly remarkable innings#SAvWI #BePartOfIt pic.twitter.com/54tPnPE7En
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 10, 2023
और पढ़िए – IND vs AUS: Virat Kohli और सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए Rohit Sharma, पाई बड़ी उपलब्धि
अच्छी स्थिति में पहुंच गई है साउथ अफ्रीका
बावुमा के शतक के बाद साउथ अफ्रीका बेहतर स्थिति में पहुंच गई है। बावुमा ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 171 रन बना लिए हैं। वह डबल सेंचुरी के नजदीक हैं। बावुमा के शतक के साथ साउथ अफ्रीका ने 356 रनों की लीड ले ली है। संभवतया चौथे दिन साउथ अफ्रीका पारी घोषित कर वेस्ट इंडीज को बड़ा लक्ष्य देगी। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच का क्या नतीजा सामने आता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By