PSL 2023: पाकिस्तान में इन दिनों टी20 सुपर लीग का आयोजन चल रहा है। इस लीग में भारत को छोड़कर दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को इस लीग का 22वां मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम कराची किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें क्वेटा की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की, जीत के हीरो मार्टिन गुप्टिल रहे, जिन्होंने 86 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम कराची किंग्स के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया था। जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर कराची किंग्स को बैटिंग का न्योता दिया था, पहले खेलते हुए कराची किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे, जवाब में क्वेटा ने 19.5 बॉल में 6 विकेट खोकर मैच जीत दिलाई।
और पढ़िए – IND vs AUS: आखिरी टेस्ट में इस खतरनाक बॉलर की एंट्री कराएंगे रोहित? सिराज की हो सकती है छुट्टी
NASEEM YAAR 🥵@iNaseemShah dismisses Fuller in full fashion! #SabSitarayHumaray l #QGvKK l #HBLPSL8 pic.twitter.com/WIYjG1MokH
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 6, 2023
---विज्ञापन---
और पढ़िए – BAN vs ENG: शाकिब अल हसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी
नसीम शाह ने किया जेम्स फुलर का शिकार
इस मुकाबले में विनर टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने एक शानदार यॉर्कर डाली, जिस पर बल्लेबाज जेम्स फुलर चारों खाने चित हो गया। जब तक बल्लेबाज का बैट आता, गेंद स्टंप में घुसकर गिल्लियां उड़ा चुकी थी। आउट होने के बाद बल्लेबाज खुद हैरान रह गया। नसीम शाह ने जेम्स फुलर को 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने जीता दूसरा मुकाबला, अंक तालिका में सबसे नीचे
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए नसीम शाह ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट निकाले। इसके अलावा Aimal Khan ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। क्वेटा टीम ने भले ही यह मुकाबला अपने नाम किया है, लेकिन वह टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास नहीं कर पाई और अंक तालिका में सिर्फ 4 प्वाइँट के साथ सबसे नीचे है। इस टीम ने 8 में से 6 मुकाबले हारे हैं, जबकि 2 में हार मिली है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें