नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी को लेकर पिछले दिनों उथल-पुथल की स्थिति रही। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने बाबर को कंडीशनल कैप्टेंसी देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि जब तक बाबर प्रदर्शन करना जारी रखेंगे, तब तक उनकी कप्तानी बरकरार रहेगी। हालांकि इसके बाद सेठी ने गेंद क्रिकेट निदेशक मिकी आर्थर के पाले में डाल दी थी। अब खबर है कि बाबर आजम को इस साल के अंत में भारत में होने वाले 2023 विश्व कप तक तीनों प्रारूपों के लिए पाकिस्तान के कप्तान के रूप में घोषित किया जाना तय है।
स्टार बल्लेबाज में टीम को सही दिशा में ले जाने की क्षमता
आर्थर हाल ही में पद पर नियुक्ति के लिए पाकिस्तान पहुंचे थे। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्हें पाकिस्तान के टीम निदेशक के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली। अपनी यात्रा के दौरान आर्थर ने सेठी के साथ बैठकें कीं, जिसमें उन्होंने बाबर के पक्ष में अपना वोट दिया।
आर्थर ने कहा कि स्टार बल्लेबाज में टीम को सही दिशा में ले जाने की क्षमता है, इसलिए कप्तानी में बदलाव का कोई कारण नहीं है। सीमित ओवरों के प्रारूप में बाबर का कप्तानी का रिकॉर्ड भी अच्छा है। हालांकि, टीम 2022 में उनके नेतृत्व में एक भी घरेलू टेस्ट जीतने में नाकाम रही। इसके बावजूद आर्थर चाहते हैं कि बाबर जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम का नेतृत्व करें।
विकल्प कौन होगा?
पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा हुई कि अगर कप्तान बदला जाता है तो विकल्प कौन होगा? उपयुक्त विकल्प पर कोई सहमति नहीं बन सकी, इसलिए यह निर्णय लिया गया कि बाबर 2023 विश्व कप तक कप्तान रहेंगे।
सूत्रों ने आगे कहा कि बैठक के दौरान आर्थर ने सेठी से कहा कि वर्तमान पाकिस्तान टीम में विश्व कप जीतने की क्षमता है, क्योंकि टीम में कई मैच विजेता हैं। उन्हें बस उचित मार्गदर्शन की जरूरत है और यह काम उनके कोचिंग स्टाफ के सहयोग से किया जाएगा। सेठी ने टीम निदेशक को पूरा अधिकार दिया है और उनकी सिफारिशों के आधार पर सभी निर्णय लिए जाएंगे। बाबर को तीनों प्रारूपों में कप्तान नियुक्त करने के संबंध में एक आधिकारिक घोषणा आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है। बाबर फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं।