---विज्ञापन---

NZ vs SL: यहां जीती New Zealand, इस तरह हारी Sri Lanka, आखिरी गेंद पर दिखा जबरदस्त रोमांच, देखें Video

NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka) के बीच हुए पहले टेस्ट में कीवी टीम को जीत मिली। इस जीत के हीरो रहे केन विलियमसन (Kane Williamson) जिन्होंने आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। लेकिन आखिरी ओवर में रोमांच और जोश सबकुछ देखने को मिला। ऐसा लगा ही नहीं जैसे […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 13, 2023 18:21
Share :
Kane Williamson won New Zealand on last ball sri lanka lost
Kane Williamson won New Zealand on last ball sri lanka lost

NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka) के बीच हुए पहले टेस्ट में कीवी टीम को जीत मिली। इस जीत के हीरो रहे केन विलियमसन (Kane Williamson) जिन्होंने आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। लेकिन आखिरी ओवर में रोमांच और जोश सबकुछ देखने को मिला। ऐसा लगा ही नहीं जैसे टेस्ट मैच चल रहा हो।

रन आउट होने से बचे विलियमसन

आखिरी ओवर की 1 गेंदों में जीत के लिए न्यूजीलैंड को 2 रनों की जरुरत थी, केन विलियमसन बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने कुसन रजिता की गेंद पर पुल शॉट खेला, लेकिन टाइमिंग ठीक से हुई नहीं लेकिन विलियमसन ने रन दौड़ लिया। उन्होंने दूसरा रन भी दौड़ा, लेकिन तब तक विकेटकीपर ने तेज थ्रो मारा जो सीधे स्टंप से टकराया। इसके बाद रिप्ले हुआ, जिसमें गेंद स्टंप पर लगने से पहले विलियमसन क्रीच में पहुंच गए थे। जिससे उन्हें नाटऑउट दिया गया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – SA vs WI: वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, धाकड़ ऑलराउंडर हुआ बाहर

जैसे ही विलियमसन को नाटऑउट दिया गया तब कही जाकर उन्होंने राहत की सांस ली। लेकिन इस रन के पूरा होते ही न्यूजीलैंड टीम में खुशी की लहर दौड़ गई। इस शानदार पारी के लिए सभी ने विलियमसन को बधाई दी। विलियमसन ने दूसरी पारी में 121 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि पहली पारी में वह महज 1 रनों पर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी टीम को जिताकर ही दम लिया।

और पढ़िए – IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ, भारत ने 2-1 से जीती बॉर्डर-गावस्कर सीरीज, WTC Final में बनाई जगह

रोमांचक हुआ टेस्ट मैच

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच किसी वनडे और टी-20 मैच की तरह रोमांचक रहा। आखिरी ओवरों में तो यह मुकाबला पूरी तरह से टी-20 गेम बन गया था। क्योंकि आखिरी की 12 गेंदों में 16 रनों की जरुरत थी। इसलिए श्रीलंका ने भी पूरा जोर लगाया। खास बात यह है कि कीवी टीम के कुछ विकेट भी गिरे। लेकिन आखिर में मुकाबला न्यूजीलैंड की झोली में आया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Mar 13, 2023 01:03 PM
संबंधित खबरें