IPL 2023: गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ही ओवर में पांच छक्के लगाने के बाद रिंकू सिंह का जलवा चल रहा है। रिंकू सिंह की इस पारी के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गज उनकी तारीफ कर रहे हैं। खास बात यह है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी रिंकू सिंह की तारीफ की है। सचिन ने ट्वीट कर रिंकू के लिए बड़ी बात लिखी है।
गेम चेंजर थी रिंकू सिंह की पारी
रिंकू सिंह की पारी के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ‘एक मैच जो तेजी से ऊपर नीचे हो रहा था। लगातार रुख बदल रहा था। जब राशिद खान ने हैट्रिक ली तो लगा मैच गुजरात के पक्ष में हैं। लेकिन रिंकू सिंह ने जो खास हिंटिंग की वह गेम चेंजर थी। मैच में ऐसे ही पलों का लुफ्त उठाया जाता है। यह अद्भुत खेल हमें सिखाता रहता है कि यह तब तक खत्म नहीं होता जब तक यह खत्म नहीं हो जाता।’
और पढ़िए – Asia Cup 2023: पाकिस्तान को सताया एशिया कप की मेजबानी छिनने का डर, नजम सेठी ने दिया ये बयान
A match that went down to the wire & continued shifting momentum.
One felt Rashid’s
hat-trick was a game-changer but Rinku’s power-hitting was something special. Enjoyed the last few moments. This amazing game continues to teach us that it’s not over till it’s over.#GTvKKR pic.twitter.com/m8k05ZGcNS---विज्ञापन---— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 9, 2023
बता दें कि सचिन तेंदुलकर की तारीफ रिंकू सिंह के लिए अहम होगी। क्योंकि उनका यह पारी अब लंबे वक्त क्रिकेट में याद रखी जाएगी। क्योंकि आखिरी ओवर में 30 रन बनाकर वह आईपीएल में छा गए हैं। जबकि आगे के मैचों में भी उनसे अच्छी पारी देखने की उम्मीद है।
और पढ़िए – IPL 2023: Mitchell Marsh ने रचाई शादी, फोटो शेयर कर लिखी ‘दिल की बात’
All hail Lord Rinku Singh. 5 sixes in 5 balls in the last over of a run chase. One of the best last over hitting in a chase that you would ever see. #KKRvGT
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 9, 2023
सहवाग ने भी की तारीफ
सचिन तेंदुलकर के अलावा उनके जोड़ीदार वीरेंद्र सहवाग ने भी रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की है। सहवाग ने लिखा कि ‘लॉर्ड रिंकू प्रशंसा के पात्र हैं, रन चेज में आखिरी के ओवर में पांच बॉल पर पांच छक्के रन चेज में आखिरी ओवर की ऐसी सर्वश्रेष्ठ हिंटिंग में से एक होती है।’