IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग में जैसे-जैसे लीग स्टेज खत्म होने की ओर बढ़ रही है वैसे-वैसे प्वाइंट्स टेबल की भी स्थिति रोचक हो रही है। इसी कड़ी में शनिवार को हुए दो मुकाबलों के बाद इसमें भारी बदलाव देखने को मिला है। बता दें कि टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली हैं इसके लिए कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टॉप-4 में एंट्री
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार को पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दर्ज कर 13 अंकों के साथ टॉप-4 में अपनी जगह बना ली है। लखनऊ की जीत से राजस्थान रॉयल्स 5वें पायदान पर लुढ़क गई है। वहीं लखनऊ का नेट रनरेट भी बेहतर हुआ है।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर
शनिवार रात पंजाब किंग्स के हाथों सीजन की 8वीं हार का सामना करने वाली दिल्ली कैपिटल्स का खिताब जीतने का सपना टूट गया है। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली यह टीम आईपीएल 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं बात पंजाब किंग्स की करें तो, दिल्ली कैपिटल्स पर 31 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद टीम दो पायदान की छलांग लगाकर 6ठें पायदान पर पहुंच गई है।
ये है टॉप-4 टीमें
टॉप-4 टीमों पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स सभी के 12-12 मैच हो चुके हैं। गुजरात 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर, चेन्नई 15 पॉइंट्स के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस है। लखनऊ सुपर जायंट्स के 12 मैचों में 13 अंक है। टॉप-4 में मौजूद हर टीम के 2-2 मैच बचे हैं।