---विज्ञापन---

Most ducks in IPL: दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा भी लिस्ट में शामिल

Most ducks in IPL: पिछले सीजन आईपीएल में धमाल मचाकर टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। रविवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिनेश कार्तिक एक बार फिर खाता नहीं खोल सके। शून्य पर आउट होते […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 14, 2023 20:42
Share :
IPL 2023 Most ducks in IPL Dinesh Karthik
IPL 2023 Most ducks in IPL Dinesh Karthik

Most ducks in IPL: पिछले सीजन आईपीएल में धमाल मचाकर टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। रविवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिनेश कार्तिक एक बार फिर खाता नहीं खोल सके। शून्य पर आउट होते ही कार्तिक ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया, जो कोई भी बल्लेबाज कभी अपने नाम नहीं करना चाहेगा। राजस्थान के खिलाफ दिनेश कार्तिक कंगारू स्पिनर एडंप जंपा का शिकार बने। वह इस लीग में सबसे ज्यादा 16 बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

आईपीएल में शून्‍य पर आउट होने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जो आईपीएल में मुंबई की टीम को लीड करते हैं। ये दोनों खिलाड़ी इस लीग में 16-16 बार पहली ही बॉल पर आउट हो चुके हैं। कार्तिक ने आईपीएल में अब तक 241 और रोहित शर्मा ने 239 मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर सुनील नारायण का नाम है, जिन्होंने 160 मैच खेले हैं।

---विज्ञापन---

आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाला खिलाड़ी (Most Ducks in IPL)

16- दिनेश कार्तिक मैच 241
16 – रोहित शर्मा, मैच 239
15- सुनील नारायण, मैच 160
15- मंदीप सिंह, मैच 111
14- ग्लेन मैक्सवेल, मैच 122

आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन

दिनेश कार्तिक का ये सीजन अच्छा नहीं रहा। वह आरसीबी के लिए इस साल 12 मैचों की इतनी ही पारियों में कुल मिलाकर 12.72 के औसत से सिर्फ 140 रन ही बना सके हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: May 14, 2023 08:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें