IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि शुभमन गिल को जगह मिल सकती है। अगर गिल खेलते हैं तो वे किस पोजिशन पर खेलेंगे इसे लेकर भी स्थिति साफ नहीं है। इसी बीच भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है।
हरभजन सिंह ने ओपनिंग जोड़ी को लेकर कही ये बात
भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी क्या होगी इसे लेकर हरभजन सिह ने यू ट्यूब चैनल पर बात की है और कहा है कि ‘ “शुरुआती साझेदारी सबसे महत्वपूर्ण चीज है। सलामी बल्लेबाज किसी भी श्रृंखला में टोन सेट करते हैं। मेरे अनुसार, ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शुभमन गिल होने चाहिए। वह जिस फॉर्म में हैं वह बेहतरीन है। भले ही केएल राहुल एक शीर्ष खिलाड़ी हैं लेकिन उनके आंकड़े इस समय उनके पक्ष में नहीं हैं। जबकि गिल अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल के महीनों में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
और पढ़िए –IND vs AUS: रवि शास्त्री की इंडिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर बड़ी भविष्यवाणी, रोहित शर्मा की टेंशन…
पूरी सीरीज में गिल को ही करनी चाहिए ओपनिंग – हरभजन सिंह
पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह यहीं नहीं रुके इसके आगे उन्होंने शुभमन गिल के रिकॉर्ड गिनाए और कहा कि ‘अगर टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को जीतना चाहती है तो शुभमन गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।’पूर्व भारतीय स्पिनर ने यह भी कहा कि टीम इंडिया को पूरी ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में गिल के साथ बने रहना चाहिए। अगर वह फॉर्म और आत्मविश्वास में खेलते हैं, तो गिल भारत के लिए खूब रन बनाएंगे।’
IND vs AUS Test: पहले दो टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें