IND vs AUS 4th test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है। टीम इंडिया 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी, क्योंकि उसे WTC के फाइनल में जाने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-2 से बराबरी करना चाहेगी।
आखिरी टेस्ट में रोहित शर्मा एक बड़ी चाल सकते हैं। वह अहमदाबाद में ऐसे खिलाड़ी से ज्यादा गेंदबाजी करवा सकते हैं, जिसने पिछले 3 मैचों में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की। अभी तक यह प्लेयर बल्ले से कमाल दिखा रहा था। हम बात कर रहे हैं अक्षर पटेल की, जिनका अहमदाबाद के ग्राउंड पर बढ़िया रिकॉर्ड है। इस मैदान पर अक्षर ने 2 टेस्ट मैचों में 20 विकेट झटके हैं।
और पढ़िए – Shafali Verma का हाहाकार…. 31 गेंद में पूरी की फिफ्टी…ठोका खतरनाक छक्का, देखें
अक्षर ने अब तक बल्ले के किया कमाल
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले 3 टेस्ट मैचों में बल्ले से कमाल किया है। उन्होंने तीनों मैचों में कुल 185 रन बनाए हैं। उन्होंने इन मैचों में गेंदबाजी ज्यादा नहीं की। उन्होंने सिर्फ 1 विकेट हासिल किया है। हालांकि वह आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के लिए हीरो बनकर उभर सकते हैं। यह बात रोहित भी जानते हैं कि उनके पास प्लेइंग इलेवन में अक्षर जैसा खिलाड़ी है, जो अहमदाबाद में घातक साबित होता है।
और पढ़िए – ‘मेरी क्या गलती है?’ सलेक्शन न होने पर स्टार गेंदबाज का छलका था दर्द
अहमदाबाद में अक्षर पटेल के आंकड़े शानदार हैं
अक्षर पटेल का होमग्राउंड अहमदाबाद है। इस मैदान पर उनका सिक्का चलता है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 2012 में इस ग्राउंड पर 2 टेस्ट खेले थे, जिनमें 20 विकेट लेकर कमाल किया था। फरवरी 2021 में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में अक्षर ने 5 जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे। फिर उसी साल मार्च में हुए टेस्ट में भी अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 और फिर दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By