---विज्ञापन---

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इंडिया में दिखाया अपना जलवा, स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न के क्लब में शामिल

IND vs AUS 3rd Test: इंडिया के खिलाफ कंगारू स्पिनर नाथन लायन ने जमकर अपना जलवा बिखेरा है। नाथन लायन ने पहली पारी में भारतीय टीम के 3 बल्लेबाजों का आउट किया, जबकि दूसरी पारी में भी वह अब तक बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं। खास बात यह है कि नाथन लायन अब शेन […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 3, 2023 15:21
Share :
nathan lyon completed 500 wickets in international cricket
nathan lyon completed 500 wickets in international cricket

IND vs AUS 3rd Test: इंडिया के खिलाफ कंगारू स्पिनर नाथन लायन ने जमकर अपना जलवा बिखेरा है। नाथन लायन ने पहली पारी में भारतीय टीम के 3 बल्लेबाजों का आउट किया, जबकि दूसरी पारी में भी वह अब तक बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं। खास बात यह है कि नाथन लायन अब शेन वॉर्न और अनिल कुंबले के क्लब में शामिल हो गए हैं।

नाथन लायन के 500 विकेट पूरे

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑफ स्पिनर नाथन लायन पहली पारी में 3 विकेट लेते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने के मामले में नाथन लायन कंगारू टीम के 6वें खिलाड़ी हैं। इस तरह नाथन लायन ने अपने टीम के पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न और अनिल कुंबले के क्लब में जगह बना ली है। ये दोनों खिलाड़ी भी 500 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। लायन ने 146वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: ‘वाह क्या बॉल है’…Nathan Lyon ने ऐसे किया अश्विन का शिकार, देखें

लायन ने निकाले पांच विकेट

तीसरे टेस्ट में नाथन लायन का जलवा जमकर देखने को मिल रहा है। उन्होंने पहली पारी में तीन बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि दूसरी पारी में भी वह दोनों भारतीय ओपनर शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा को पवेलिनय भेज चुके हैं। वह भारतीय टीम के खिलाफ भी सफलतम गेंदबाजों में शामिल हो चुके हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  IND vs AUS: मुश्किल में थी टीम इंडिया तो याद आए ऋषभ पंत, हमशक्ल ने स्टेडियम पहुंचकर चौंकाया, देखें वीडियो

पिता काटते थे मैदान पर घास

खास बात यह है कि नाथन लायन की क्रिकेटर बनने की कहानी दिलचस्प हैं। नाथन लायन के पिता क्रिकेट ग्राउंड पर खास काटने का काम करते थे। ऐसे में बचपन से ही उनका क्रिकेट के प्रति लगाव था। 2011 में उन्हें पहली पार खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने अपने पहले ही मैच में सबको बहुत प्रभावित किया था। जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह मिली। नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार बॉलिंग करते हैं। वह अब तक 118 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 02, 2023 01:38 PM
संबंधित खबरें