---विज्ञापन---

ILT20 2023: अपनी टीम को सपोर्ट करने दुबई पहुंचे शाहरुख, कप्तान Sunil Narine ने की छक्कों की बारिश, देखें

ILT20 2023: दुबई में आज से इंटरनेशनल टी-20 लीग की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी शिकरत कर रहे हैं। दुबई से शाहरुख खान की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह ब्लू कलर की ड्रेस में दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लू कलर का चश्मा भी […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 13, 2023 21:33
Share :
ILT20 2023 Shah Rukh Khan attends opening ceremony
ILT20 2023 Shah Rukh Khan attends opening ceremony

ILT20 2023: दुबई में आज से इंटरनेशनल टी-20 लीग की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी शिकरत कर रहे हैं। दुबई से शाहरुख खान की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह ब्लू कलर की ड्रेस में दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लू कलर का चश्मा भी पहना हुआ है। आपको बता दें कि इस लीग में म

आपको बता दें कि शाहरुख के नाइट राइडर्स ग्रुप के पास आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम और कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का मालिकाना हक भी है। अब उन्होंने इस साल से शुरू होने वाले इंटरनेशनल टी-20 लीग में भी अपनी टीम उतारी है। इस लीग का पहला मुकाबला उनकी टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। इसलिए वह अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए दुबई पहुंचे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –PAK vs NZ: Agha Salman ने घुटना टेका और ठोक डाला पावरफुल छक्का, दंग रह गए Mitchell Santner

ILT20 2023 में की सभी टीमें

इंटरनेशनल टी-20 लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें अबू धाबी नाइटराइडर्स, डिजर्ट वाइपर्स, दुबई कैपिटल्स, गल्फ जाइंट्स, शारजहा वॉरियर्स, MI अमीरात शामिल हैं।

अबू धाबी नाइट राइडर्स टीम

सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, कॉनर एस्टरहुइज़न, लाहिरू कुमारा, चरिथ असलंका, कॉलिन इनग्राम, अकील होसेन, पॉल स्टर्लिंग, ज़ावर फरीद, केनर लुईस, साबिर अली, अली खान, ब्रैंडन ग्लोवर, रवि रामपॉल , रेमन रीफर, फहद नवाज़, माथी उल्ला, धनंजय डी सिल्वा, मर्चेंट डी लेंज और ट्रैवीन मैथ्यू।

और पढ़िए –IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच था यह खिलाड़ी, तीसरे ODI में हो सकता है बाहर ?

यहां लाइव देख सकते हैं International League T20

ILT20 2023 को आप ZEE5 एप पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा Zee Cinema (SD & HD), Zee Anmol Cinema, Zee Thirai, Zee Bangla Cinema, Zee Zest (SD & HD), & Pictures HD, &Flix (SD & HD) चैनल्स पर भी इसे प्रसारित किया जाएगा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jan 13, 2023 07:18 PM
संबंधित खबरें