---विज्ञापन---

PAK vs NZ: Agha Salman ने घुटना टेका और ठोक डाला पावरफुल छक्का, दंग रह गए Mitchell Santner

PAK vs NZ: पाकि्सतान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में तीसरा वनडे खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के लिए छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आगा सलमान ने एक कमाल का छक्का ठोका, उन्होंने स्पिनर मिचेल सेंटनर के खिलाफ हवाई फायर किया और गेंद सीधा दर्शकों के बीच जा गिरी। आगा सलमान […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 13, 2023 21:36
Share :
PAK vs NZ live score Agha Salman Hits amazing six
PAK vs NZ live score Agha Salman Hits amazing six

PAK vs NZ: पाकि्सतान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में तीसरा वनडे खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के लिए छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आगा सलमान ने एक कमाल का छक्का ठोका, उन्होंने स्पिनर मिचेल सेंटनर के खिलाफ हवाई फायर किया और गेंद सीधा दर्शकों के बीच जा गिरी। आगा सलमान ने 43 गेंद में 45 रनों की शानदार पारी खेली।

दरअसल, न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर पारी का 40वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ पर डाली, जिसे बल्लेबाज आगा सलमान ने पढ़ा और घुटना टेककर मिड विकेट के ऊपर से दर्शकों के पास भेज दिया। इस शॉट में कमाल की टाइमिंग दिखी। वहीं गेंदबाज ये छक्का देखकर निराश और दंर रह गया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –ILT20 2023: अपनी टीम को सपोर्ट करने दुबई पहुंचे शाहरुख, कप्तान Sunil Narine ने की छक्कों की बारिश, देखें

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे लाइव स्कोर

अगर मैच की बात करें पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 280 रन लगाए हैं। 50 ओवर खेलने के बाद पाकिस्तान के 9विकेट गिरे। अब न्यूजीलैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 281 रन बनाने होंगे। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 10 ओवर में 56 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान- फखर जमान, शान मसूद, बाबर आजम (सी), मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यूके), हारिस सोहेल, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ

और पढ़िए –IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच था यह खिलाड़ी, तीसरे ODI में हो सकता है बाहर ?

न्यूजीलैंड- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jan 13, 2023 06:56 PM
संबंधित खबरें