---विज्ञापन---

World Cup 2023: बाल-बाल बचा पाकिस्तान! बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर Points Table में लगाई छलांग

ICC ODI World Cup 2023 Ban vs Afg: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ बांग्लादेश ने विश्व कप 2023 की अभियान की शुरुआत कर दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तानी टीम 156 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद इस आसान टारगेट को […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 7, 2023 16:56
Share :
ICC ODI World Cup 2023 Ban vs Afg

ICC ODI World Cup 2023 Ban vs Afg: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ बांग्लादेश ने विश्व कप 2023 की अभियान की शुरुआत कर दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तानी टीम 156 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद इस आसान टारगेट को पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच को आसानी से जीत लिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने प्वाइंट टेबल में बड़ी छलांग लगाई है।

बाल-बाल बचा पाकिस्तान

अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ बांग्लादेश ने प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर से तीसरे नंबर आ गया। हालांकि, अगर बांग्लादेश यह मैच कुछ ओवर पहले जीत लेता तो वह प्वाइंट में दूसरे नंबर पर कब्जा जमा लेता और पाकिस्तान से आगे निकल जाता। पाकिस्तान ने 6 अक्टूबर को नीदरैंड को हराकर 2 प्वाइंट और 1.6 रन रेट के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, पाकिस्तान से बांग्लादेश महज 0.2 रन रेट से पीछे रह गया। प्वाइंट टेबल में पहले पायदान पर न्यूजीलैंड है, जिसने वर्ल्ड कप 2023 के पहले के मैच में इंग्लैंड को हराया।

---विज्ञापन---

Shakib Al Hasan: Very happy with the way we played. We believed if we got a wicket, we could come back in. Wasn't easy for few players, but happy with the way we batted and bowled. We have been practising here. We need to adapt to these things (tough outfields) if we want to win. We got three, four fast bowlers, they can change any game and I hope they will bowl well in the upcoming games, it's a long tournament. He (Mehidy) has been playing very well. Shanto is another one in the dressing room, they always want to perform well for the team

 

---विज्ञापन---

शाकिब अल हसन का बयान

जीते के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, ”हमने जिस तरह से खेला उससे बहुत खुश हैं। हमारा मानना था कि अगर हमें एक विकेट मिला तो हम वापसी कर सकते हैं। कुछ खिलाड़ियों के लिए यह आसान नहीं था, लेकिन हमने जिस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी की उससे खुश हैं। हम यहां अभ्यास कर रहे हैं।’ अगर हम जीतना चाहते हैं तो हमें इन चीजों (कठिन आउटफील्ड) से तालमेल बिठाना होगा। हमारे पास तीन, चार तेज गेंदबाज हैं, वे किसी भी खेल को बदल सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि वे आगामी खेलों में अच्छी गेंदबाजी करेंगे, यह एक लंबा टूर्नामेंट है। वह (मेहदी) बहुत अच्छा खेल रहा है। शान्तो ड्रेसिंग रूम में एक और हैं, वे हमेशा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।”

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Oct 07, 2023 04:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें