WPL 2023: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस आईपीएल में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार शाम को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया। ये मैच बेहद शानदार था और इसी अंतिम समय पर यूपी वॉरियर्स ने 3 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ एलिसा हिली की टीम ने विजयी आगाज किया।
डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए हरलीन देओल के 46 रन की पारी की मदद से 169/6 का स्कोर बनाया।जवाब में यूपी ने किरण नवगिरे (53) और ग्रेस हैरिस (59*) की पारियों की बदौलत 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
हरलीन दियोल ने खेली शानदार पारी
गुजरात और यूपी के बीच खेले गए मैच में पहले गुजरात जायंट्स ने बल्लेबाजी की और ने 74 के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए। इसके बाद एश्ले गार्डनर और हरलीन ने 44 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। हरलीन ने शानदार पारी खेली और 46 रन बनाए।
ग्रेस हैरिस ने जीता दिया मैच
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे यूपी वॉरियर्स की टीम ने लगातार विकेट गंवाना शुरू कर दिए। टीम ने 105 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे। अंतिम तीन ओवर में टीम को जीत के लिए 53 रन चाहिए थे ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस ने तूफानी पारी खेली और मैच को गुजरात के हाथों से छीन लिया। उन्होंने 25 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और आखिरी ओवर में 19 रन बनाकर मैच को जीता दिया।
𝘼 𝙁𝙞𝙣𝙖𝙡 𝙊𝙫𝙚𝙧 𝙏𝙝𝙧𝙞𝙡𝙡𝙚𝙧 💥
The @UPWarriorz register their first win of the #TATAWPL 👌👌
PURE JOY for Grace Harris who finishes off in style ⚡️⚡️
Scorecard ▶️ https://t.co/vc6i9xFK3L#TATAWPL | #UPWvGG pic.twitter.com/2vsQbKcpyX
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
और पढ़िए – Suryakumar Yadav ने गली क्रिकेट में ठोका ‘सूपला साफ’ चौका, मच गया शोर, देखें वीडियो
UP Warriorz Playing 11: एलिसा हीली (c & wk), श्वेता सहरावत, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
Gujrat Giants Playing 11: सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा (wk), एशलेग गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, स्नेह राणा (c), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें