नई दिल्ली: वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) के तहत शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बना ली। एमआई का मुकाबला 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। एलिमिनेटर में यूपी वॉरियर्स की एक गलती बहुत भारी पड़ गई, जो उसकी खिलाड़ियों को सताती रहेगी। दरअसल, यूपी वॉरियर्स ने एमआई की बल्लेबाज नेट साइवर ब्रंट को महज 6 रन पर जीवनदान दे दिया था। उनकी यही गलती सबसे भारी रही और इसके बाद ब्रंट ने ऐसा तूफान मचाया कि उन्हें रोकना मुश्किल हो गया।
और पढ़िए – IPL 2023: खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर काम शुरू, Delhi Capitals मैनेजमेंट ने दिया ये बयान
सोफी एक्लेस्टोन ने ड्रॉप किया कैच
ये नजारा छठे ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला। राजेश्वरी गायकवाड़ ने जैसे ही ब्रंट को गेंद डाली, उन्होंने इसे मिडविकेट की ओर खेलने की कोशिश की, यहां खड़ी सोफी एक्लेस्टोन गेंद तक आराम से पहुंच गईं थी, लेकिन उन्होंने आसान कैच ड्रॉप कर दिया। यही गलती सोफी और यूपी की टीम पर भारी पड़ गई।
7⃣2⃣* runs
3️⃣8️⃣ balls
9️⃣ fours
2️⃣ sixes---विज्ञापन---Talk about playing a crucial knock for your side in a big occasion 👏👏
Sit back & enjoy @natsciver's superb knock 🎥🔽 https://t.co/NcD8o7Zc3H
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 24, 2023
मुंबई इंडियंस ने जड़े 182 रन
मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में ब्रंट की धमाकेदार पारी की बदौलत 182 रन ठोके। नेट साइवर ब्रंट ने 38 गेंदों में 9 चौके-2 छक्के ठोक 189 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 72 रन जड़े। एमिलिया केर ने 29, पूजा वस्त्राकर ने 11, हीली मैथ्यूज ने 26 और यस्तिका भाटिया ने 21 रन बनाए। वहीं एमआई की गेंदबाज ईसी वोंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अहम मुकाबले में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा। उन्होंने 13वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक ली। वोंग ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
और पढ़िए – WPL में Issy Wong ने पहली हैट्रिक लेकर बनाया इतिहास, जानिए IPL में किस गेंदबाज ने किया था यह कारनामा
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन):
हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
यूपी वारियर्स (प्लेइंग इलेवन):
एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सहरावत, सिमरन शेख, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, पार्शवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By