---विज्ञापन---

WPL में Issy Wong ने पहली हैट्रिक लेकर बनाया इतिहास, जानिए IPL में किस गेंदबाज ने किया था यह कारनामा

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की तेज गेंदबाज ईसी वोंग ने हैट्रिक लेकर इतिहास बनाया। वह महिला आईपीएल में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। अब भले ही कोई और गेंदबाज हैट्रिक ले, लेकिन ईसी वोंग के नाम यह शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। लेकिन क्या आप जानते […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 27, 2023 10:46
Share :
Lakshmipathy Balaji took first hat trick in IPL
Lakshmipathy Balaji took first hat trick in IPL

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की तेज गेंदबाज ईसी वोंग ने हैट्रिक लेकर इतिहास बनाया। वह महिला आईपीएल में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। अब भले ही कोई और गेंदबाज हैट्रिक ले, लेकिन ईसी वोंग के नाम यह शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड किस गेंदबाज के नाम दर्ज हैं, तो इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

IPL में बालाजी ने ली थी पहली हैट्रिक

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। खास बात यह है कि विमेंस प्रीमियर लीग की तरह आईपीएल के पहले ही सीजन में हैट्रिक बनी थी। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले भारत के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने पहली हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। बालाजी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहली हैट्रिक ली थी।

और पढ़िए – WPL 2023: MS Dhoni की बराबरी कर सकती हैं हरमनप्रीत कौर, बस फाइनल का इंतजार, बनेंगे कई रिकॉर्ड

बालाजी ने इन बल्लेबाजों को किया था आउट

बालाजी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए कोलकाता के इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह को आउट किया था। इस तरह उन्होंने तीन बल्लेबाजों को आउट करके आईपीएल की पहली हैट्रिक लेने का कारानामा किया था। जिसके बाद वह आईपीएल में छा गए थे। बालाजी टीम इंडिया की तरफ से भी खेल चुके हैं। अपने दौर में उनकी गिनती शानदार गेंदबाजों में होती थी।

और पढ़िए – WPL 2023: ईसी वोंग बनी पहली हैट्रिक लेने वाली गेंदबाज, एक के बाद इस तरह किए तीन शिकार, देखें Video

वोग और बालाजी का नाम सबसे ऊपर

जिस तरह से आईपीएल में पहली हैट्रिक का नाम सामने आते ही लक्ष्मीपति बालाजी का नाम याद आता है। ठीक उसी तरह से विमेंस प्रीमियर लीग में जब भी पहली हैट्रिक लेने की बात होगी तो सभी को ईसी वोंग का नाम जरूर याद रहेगा। क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने नाम यह बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 25, 2023 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें