---विज्ञापन---

World Cup 2023: विराट कोहली और मोहम्मद शमी का जलवा, टीम इंडिया हर जगह बनी नंबर 1

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 जीत के साथ टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Nov 15, 2023 23:02
Share :
World Cup 2023 Virat kohli Top Scorer Mohammad Shami Leading Wicket Taker Team India Number 1
World Cup 2023 Virat kohli Top Scorer Mohammad Shami Leading Wicket Taker Team India Number 1

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया लगातार 10 जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है। अब टीम इंडिया विश्व विजेता बनने से मज एक कदम दूर है। भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। जहां बल्लेबाजी में विराट कोहली टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बन गए हैं। वहीं गेंदबाजी में महज छह मैच खेलकर ही मोहम्मद शमी 23 विकेट लेकर टॉप गेंदबाज बन गए हैं।

नंबर 1 ही नंबर 1…

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में लगातार नंबर 1 ही चल रही है। पॉइंट्स टेबल में पहले टीम नंबर 1 बनी। उसके बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। फिर फाइनल में भी अब पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इसके अलावा गेंदबाजी के मामले में भारत के ही मोहम्मद शमी नंबर 1 हैं। बल्लेबाजी में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर विराट कोहली नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। इस अविश्वस्नीय प्रदर्शन के साथ भारत ने 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले जाने वाले फाइनल में एंट्री कर ली है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- Chak De India! न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, विश्व विजेता बनने से बस एक कदम दूर

वर्ल्ड कप 2023 के टॉप 5 बल्लेबाज

  • विराट कोहली- 711 रन (10 मैच)
  • क्विंटन डी कॉक- 591 रन (9 मैच)
  • रचिन रवींद्र- 578 रन (10 मैच)
  • रोहित शर्मा- 550 रन (10 मैच)
  • श्रेयस अय्यर- 526 रन (10 मैच)

वर्ल्ड कप 2023 के टॉप 5 गेंदबाज

  • मोहम्मद शमी- 23 विकेट (6 मैच)
  • एडम जैम्पा- 22 विकेट (9 मैच)
  • दिलशान मधुशंका- 21 विकेट (9 मैच)
  • जसप्रीत बुमराह- 18 विकेट (10 मैच)
  • शाहीन अफरीदी- 18 विकेट (9 मैच)

यह भी पढ़ें:- IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, बन गए दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज!

चौथी बार फाइनल में पहुंचा भारत

भारतीय टीम चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 1983, 2003 और 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया पहुंची थी। 2023 में अब भारतीय टीम फिर से फाइनल में पहुंची है। पिछले तीन में से दो मौकों पर भारत को जीत भी मिली है। सिर्फ 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। इस बार टीम इंडिया तीसरा विश्व कप खिताब जीतने से महज एक कदम दूर है।

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Nov 15, 2023 11:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें